PSEB 12th Result 2017: शनिवार (13 मई) को घोषित किए गए पंजाब शिक्षा बोर्ड(PSEB) के 12 वीं क्लास के रिजल्ट रविवार (14 मई) को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। शनिवार को पीएसईबी के चेयरमैन बलबीर सिंह ढिल्लों ने परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। ढिल्लों ने टॉपर्स के नाम की भी घोषणा कर दी थी। लुधियाना के आरएस मॉडल स्कूल की अमीषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। प्रभजोत जोशी 98.22 प्रतिशत अंकों के दूसरे स्थान पर रहे हैं। टगौर स्कूल की रिया में 98 प्रतिशत अंको के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर रहीं।
कैसे देखें अपना PSEB Punjab Board 12th Result 2017–
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले पंजाब बोर्ड(PSEB) की वेबसाइट pseb.ac.in या indiaresults.com पर जाएं। उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर शामिल हो सकते हैं। उसके बाद अपना रिजल्ट देख लें।
बोर्ड की जानकारी के अनुसार इस साल 12 वीं कक्षा में 76.77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पंजाब में पिछले तीन सालों में ये परिणाम सबसे कम रहा है। पिछले साल पंजाब में 3,18,453 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से 2,44,487 छात्र पास हुए थे। पिछले साल 76.77 % लड़कियां पास हुए थीं। जबकि 71.12% लड़कों ने परीक्षा पास की थी। पिछले साल रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था।
पंजाब शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बलबीर सिंह ढिल्लो ने शनिवार को मीडिया को बताया कि परीक्षा में 2 लाख 85 हजार 138 बच्चे शामिल हुए, जिनमें से 1 लाख 86 हजार 278 बच्चे उत्तीर्ण हुए। बता दें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की स्थापना साल 1969 में हुई थी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पंजाब में स्कूली शिक्षा के विकास और प्रोत्साहन के लिए काम करता है।