हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(HBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्न करते हुए परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। करीब 2 लाख से अधिक उम्मीदवार इन नतीजों का इंतजार कर रहे थे और अब वे अपने नतीजे देख सकेंगे। अगरा आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप अधिकारिक वेबसाइट hbse.nic.in, bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hbse.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जहां रोल नंबर के आधार पर परीक्षा के नतीजे उपलब्ध होंगे। बोर्ड ने पहले जनसत्ता डॉट कॉम को बताया था कि परीक्षा के रिजल्ट आज 2 बजे जारी किए जाएंगे और नतीजे तय समय पर जारी कर दिए गए हैं।
वहीं 12वीं बोर्ड(HBSE) के नतीजे घोषित होने के बाद अब 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित होने हैं, जो कि 20 मई तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के रिजल्ट 20 तारीख बाद जारी किए जाएंगे, लेकिन अब 20 तारीख को 10वीं बोर्ड(HBSE) परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से नतीजे घोषित होने के बाद वेबसाइट पर सर्वर से जुड़ी दिक्कत आ सकती है, इसलिए कुछ समय बाद परीक्षा के नतीजे देख लें।
बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से 8 अप्रैल के बीच करवाई गई थी और इस परीक्षा में 2 लाख 10 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पिछले साल रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी, जिसमें पास प्रतिशत 62.42 रहा था। पास होने वाले विद्यार्थियों में 70.77 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं जबकि 55.79 प्रतिशत लड़के सफल हुए थे।
कैसे देखें ‘HBSE 12th Results 2017’–
– रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट hbse.nic.in, bseh.org.in या रिजल्ट वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक‘HBSE 12th Results 2017’ पर क्लिक करें।
– लिंक पर मांगी गई जानकारी भरें।
– उसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर लें।