AIIMS MBBS Result 2018 , http://www.aiimsexams.org, http://www.mbbs.aiimsexams.org: एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2018 के रिजल्ट आज यानी सोमवार 18 जून को जारी हो गए। नतीजे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org या mbbs.aiimsexams.org पर जारी किए गए। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट यहां लॉगइन कर देख सकेंगे। 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार है। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। aiimsexams.org या mbbs.aiimsexams.org पर पर लॉगइन करें। होम पेज से AIIMS MBBS-2018 Entrance Examination Results के लिंक पर जाएं। अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्शा कोड सबमिट करें। लॉगइन करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होंगे। चाहें तो नतीजे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होगी।
बता दें एम्स एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा 26 और 27 मई 2018 को आयोजित हुई थी। परीक्षा दो शिफ्ट्स में कराई गई थी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक कराई गई थी। परीक्षा ऑनलाइन बेस्ड टेस्ट (CBT) में ली गई थी।

Highlights
AIIMS MBBS examination में महक अरोड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें महक ने NEET परीक्षा में भी 31वीं रैंक और JIPMER में 14वीं रैंक हासिल की थी।
कोटा के एलन इंस्टीट्यूट के अनुसार, टॉप 10 रैंक धारकों में से 9, उनके छात्र हैं। ये छात्र या तो अपने कक्षा कोचिंग या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम का हिस्सा हैं। पिछले साल, संस्थान ने अपने संस्थान से सभी शीर्ष 10 एआईआर धारकों का दावा किया था
परीक्षा के माध्यम से, देशभर के 9 एम्स में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 807 सीटों को भरा जाएगा। केंद्रीकृत परामर्श के पहले दौर के लिए कुल 2649 उम्मीदवारों को योग्य माना गया है। यानी 2649 उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वॉलिफाई की है।
पहले राउंड की सीट एलॉटमेंट 22 जून को जारी की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 से 8 जुलाई 2018 के बीच होगा।
15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए रजिस्ट्रेशन आज समाप्त हो जाएगा। चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग ऑपशन 19 जून शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद सीट एलॉटमेंट 21 और 22 जून को होगा।
परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत, ओबीसी (गैर-मलाईदार परत) वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत और एससी/एसटी उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत स्कोर करना अनिवार्य है।
AIIMS सीट्स के लिए काउंसलिंग जुलाई 2018 से शुरू होगी। काउंसलिंग शेड्यूल की जानकारी नतीजे जारी होने के बाद दी जाएगी। काउंसलिंग शेड्यूल http://www.aiimsexams.org पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स जल्द ही इसे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे और आगे की प्रक्रिया फॉलो कर सकेंगे।
नतीजे देखने के लिए http://www.aiimsexams.org पर जाएं। 'Academic Courses' टैब पर क्लिक करें। अपना एमबीबीएस कोर्स सिलेक्ट करें। महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी कैंडिडेट आईडी, पासवर्ड और कैप्शा कोड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। नतीजे आप देख सकेंगे।
काउंसलिंग प्रक्रिया जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। नए अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को नियमित आधार पर आधिकारिक वेबसाइट, aiimsexams.org पर जाने की चेक करते रहना होगा।
सबसे पहले http://www.aiimsexams.org पर जाएं। इसके बाद Academic courses के टैब पर क्लिक करें। इसके बाद MBBS पर क्लिक करें। MBBS पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप आएगा। इस पर प्रोसीड पर क्लिक कर दें। यहां क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब कैंडिडेट यहां अपन जरूरी डिटेल्स डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट स्टूडेंट्स के रॉ स्कोर्स, परसेंटेजिस, सभी 4 विषय के स्कोर परसेंटाइल और ओवर ऑल परसेंटाइल के आधार पर तैयार होता है। ओवर ऑल परसेंटाइल 4 विषयों का कुल परसेंटाइल नहीं होगा।
नतीजों की घोषणा हो चुकी है। स्टूडेंट्स अपने स्कोर्स जल्द चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि चार मेरिट लिस्ट्स तैयार की जाएंगी। सामान्य मेरिट लिस्ट, अनुसूचित जाति उम्मीदवार सूची, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार सूची, और अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की सूची।
AIIMS ने एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन लोगों ने एग्जाम दिए थे वह एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट रोल नंबर और रैंक दोनों के मुताबिक जारी किए गए हैं।