तमिलनाडू स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट(TNBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। कुछ ही देर में परीक्षा के नतीजे घोषित होने के साथ उम्मीदवार अपने रिजल्ट देख सकेंगे। बोर्ड(TNBSE) ने एक आधिकारिक जानकारी जारी करते हुए कहा है कि आज (12 मई) जारी किए जाएंगे और यह नतीजे सुबह 10 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के नतीजे तमिलनाडू स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

साथ ही यह नतीजे सरकारी परीक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इन वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन मार्च में करवाया गया था और परीक्षा के लिए 6 अप्रैल से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दिए गए थे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से बोर्ड की वेबसाइट पर सर्वर से जुड़ी दिक्कत भी आ सकती है, जिससे परीक्षार्थियों को रिजल्ट देखने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में थोड़ा इंतजार करें और उसके बाद अपने परिणाम देखें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के जांच की प्रक्रिया 22 अप्रैल को खत्म कर दी गई थी। इस परीक्षा का आयोजन निदेशालय की ओर से करवाया जाता है और इसके 7 क्षेत्रीय कार्यालय है। परीक्षा के नतीजे जारी होने के साथ ही उम्मीदवार tnresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

कैसे देखें अपना TN Board TNBSE HSC Class 12th Result 2017
-अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक( TN HSC Class 12th Result 2017) पर क्लिक करें।
-उसके बाद मांगी गई जानकारी भर दें।
-सब्मिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
– आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।