PSEB 12th Result 2017: परीक्षा के सीजन के बाद अब नतीजे जारी होने का सीजन शुरू हो गया है। प्रादेशिक बोर्ड एक के बाद बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर रहे हैं और इसी क्रम में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) भी नतीजे घोषित करने की शुरुआत कर दी है। बोर्ड(PSEB) ने कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड(PSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए। इस बार पंजाब बोर्ड अन्य राज्यों के बोर्ड की तरह थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए भी नतीजे घोषित कर रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in और indiaresults.com पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
साथ ही उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए पहले ही अपनी इमेल आईडी और फोन नंबर भी रजिस्टर करवा सकते हैं, जिससे रिजल्ट घोषित होते ही आपकी मेल आईडी पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपनी इमेल आईडी रजिस्टर करवा सकते हैं। बोर्ड(PSEB) ने ये नतीजे जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है और ना ही रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट दिया है। हालांकि खबरें आ रही है कि परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं।
वहीं 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। पिछले साल बोर्ड ने 25 मई को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, इसलिए इस बार भी बोर्ड 23-28 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे देखें अपना Punjab Board PSEB Class 10th Result 2017–
Step 1- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की वेबसाइट या indiaresults.com, pseb.ac.in पर जाएं।
Step 2- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक (PSEB SSC Class 12th Result 2017) पर क्लिक करें।
Step 3- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर शामिल हो सकते हैं।
Step 4- उसके बाद सब्मिट कर रिजल्ट देख लें।
Step 5- आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।