नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) नागालैंड एचएसएलसी (कक्षा 10), एचएसएसएलसी (कक्षा 12) परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है। बोर्ड आज (3 मई 2017) किसी भी भक्त परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा के जल्दी नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी। हालांकि परीक्षा में अधिक उम्मीदवार होने की वजह से बोर्ड की वेबसाइट में कुछ दिक्कत भी हो सकती है और उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के नतीजे बुधवार (3 मई 2017) को जारी किए जा सकते हैं। कई खबरों के मुताबिक बोर्ड दोनों परीक्षाओं के नतीजे आज ही जारी हो सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने नतीजे जारी करने को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ही बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट आज आने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा, जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चैक कर लें।

परीक्षा का आयोजन एनटीएसी, कोहिमा और जेसीसी की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच करवाई गई थी। वहीं कक्षा 10वीं के साथ 12वीं के नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं। कक्षा 10 परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया था। इस परीक्षा में 22,446 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और यह परीक्षा प्रदेश के 76 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ कई अन्य वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे, जिसमें nbsenagaland.com, nagaland.gov.in, exametc.com आदि शामिल है।