केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बड़े पैमाने पर शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती रिक्त पड़े 8,000 प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल PGT, TGT, लाइब्रेरियन और अन्य कई पदों पर होनी है। रिक्त पदों पर भर्ती Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) 2018 के तहत की जाएगी। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। इन पदों के लिए आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी और अंतिम तिथि 13 सितंबर 2018 है। सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम B.Ed क्वॉलिफाईड होना अनिवार्य है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन kvsangathan.nic.in पर 24 अगस्त से कर सकेंगे।
सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। LDCE की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। एप्लिकेशन में गलत/फर्जी जानकारी पाए जाने पर उम्मीदवारों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें Principal, Vice Principal PGT – Hindi, English, Physics, Chemistry, Mathematics, Biology, History, Geography, Economics; TGT – Hindi, English, Sanskrit, Science/Biology, Mathematics, Social Science; Librarian और PRT शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
Principal- मास्टर्स डिग्री न्यूनतम 45 फीसदी मार्क्स के साथ, B.Ed और 15 साल का अनुभव अनिवार्य।
Vice Principal- मास्टर्स डिग्री, B.Ed और 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य।
PGT- संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर्स डिग्री और B.Ed एग्जाम पास।
TGT- संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ बैचर्स डिग्री और CTET पास।
Primary Teacher (Group B)- 12वीं पास न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ, CTET पास और 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा।
Primary Teacher (Music)- 12वीं पास न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ और म्यूजिक डिग्री।
Librarian- लाइब्रेरी साइंस में बैचलर्स डिग्री या डिग्री के साथ एक साल का डिप्लोमा लाइब्रेरी साइंस में।
आवेदन करने की निर्धारित आयु सीमा
Principal- 35 से 50 साल के बीच।
Vice Principal- 35 से 45 साल के बीच।
PGT- अधिकतम आयु सीमा 40 साल।
TGT- अधिकतम आयु सीमा 35 साल।
Primary Teacher (Group B) – अधिकतम आयु सीमा 30 साल।
Primary Teacher (Music) – अधिकतम आयु सीमा 30 साल।
Librarian- अधिकतम आयु सीमा 35 साल।
इतने पदों पर भर्ती
Principal- 76
Vice Principal- 220
PGT- 592
TGT- 1900
Librarian- 50
Primary Teacher (Group B) – 5300
Primary Teacher (Music) – 201