KVS NVS Admit Card 2026 को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपना KVS NVS हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, KVS NVS की कॉमन ऑफलाइन परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। नियमों के मुताबिक, एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2026 को जारी होने की संभावना है।

KVS NVS भर्ती 2026: कुल 15,762 पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 15,762 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें

KVS के 9,921 पद और

NVS के 5,841 पद शामिल हैं।

इन पदों में PGT, TGT, PRT जैसे शिक्षण पदों के साथ-साथ लाइब्रेरियन, ASO, JSA, स्टेनोग्राफर, लैब अटेंडेंट, MTS सहित कई गैर-शिक्षण पद शामिल हैं।

KVS NVS Admit Card 2026: संभावित जारी तिथि और परीक्षा शेड्यूल

PRT, JSA, लैब अटेंडेंट: 10 जनवरी 2026 (सुबह 9:30 से 11:30 बजे) – एडमिट कार्ड: 8 जनवरी

MTS (HQ/RO कैडर): 10 जनवरी 2026 (दोपहर 2:30 से 4:30 बजे) – एडमिट कार्ड: 8 जनवरी

PGT, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, असिस्टेंट कमिश्नर: 11 जनवरी 2026 (सुबह 9:30 से 11:30 बजे) – एडमिट कार्ड: 9 जनवरी

TGT व अन्य पद: 11 जनवरी 2026 (दोपहर 2:30 से 4:30 बजे) – एडमिट कार्ड: 9 जनवरी

ऐसे डाउनलोड करें KVS NVS Admit Card 2026

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. “KVS NVS 2026 Admit Card Download Link” पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।

स्टेप 4. सबमिट करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड PDF डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

KVS NVS Hall Ticket 2026 में क्या-क्या विवरण होंगे?

उम्मीदवार का नाम

परीक्षा का नाम

रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर

फोटो और हस्ताक्षर

परीक्षा केंद्र का नाम व पता

परीक्षा तिथि और समय

पिता का नाम और जेंडर

Jansatta Education Expert Advice

CBSE की ओर से एडमिट कार्ड को लेकर कोई अलग से सूचना नहीं भेजी जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज