केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों— navodaya.gov.in (NVS) और kvsangathan.nic.in (KVS) — के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14,967 रिक्तियों को भरा जाएगा।

KVS and NVS Recruitment 2025: आवेदन की अंतिम तिथि

उम्मीदवार 4 दिसंबर 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

KVS and NVS Recruitment 2025: पदों का विवरण

असिस्टेंट कमिश्नर: 8 पद

असिस्टेंट कमिश्नर (शैक्षणिक): 9 पद

प्रधानाचार्य: 227 पद

उप-प्रधानाचार्य: 58 पद

पीजीटी: 2,996 पद

टीजीटी: 6,215 पद

लाइब्रेरियन: 147 पद

पीआरटी (प्राइमरी टीचर): 3,365 पद

गैर-शैक्षणिक पद: 1,942 पद

KVS and NVS Recruitment 2025: योग्यता

शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा से संबंधित विस्तृत जानकारी उम्मीदवार KVS और NVS द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना (Detailed Notification) में देख सकते हैं।

KVS and NVS Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए दो-स्तरीय परीक्षा + साक्षात्कार

सहायक आयुक्त

प्रधानाचार्य

उप-प्रधानाचार्य

पीजीटी

टीजीटी

पुस्तकालयाध्यक्ष

पीआरटी

प्रशासनिक अधिकारी

वित्त अधिकारी

सहायक अभियंता

कनिष्ठ अनुवादक

मेरिट लिस्ट का आधार:

Tier-2 परीक्षा: 85% वेटेज

साक्षात्कार: 15% वेटेज (साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होगा)

इन पदों के लिए Skill Test + Merit

Stenographer (Grade I & II)

Junior Secretariat Assistant

मेरिट: Tier-2 परीक्षा के अंकों के आधार पर (Skill Test क्वालिफाई करना अनिवार्य)

इन पदों के लिए केवल लिखित परीक्षा

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)

सीनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट (SSA)

इनमें कोई साक्षात्कार या स्किल टेस्ट नहीं होगा।

KVS and NVS Recruitment 2025: परीक्षा शुल्क और आवेदन शुल्क

परीक्षा व आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी आधिकारिक विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध है।

KVS and NVS Recruitment 2025: अधिक जानकारी कहाँ देखें?

ईच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए KVS और NVS की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं।