KSEEB, Karnataka SSLC Results 2018: कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड, (KSEEB) ने PUC- II वर्ष के नतीजे 30 अप्रैल 2018 को जारी कर दिए थे। वहीं अब 10वीं के छात्रों को नतीजों का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे मई महीने के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। हालांकि बोर्ड द्वारा नतीजों की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। नतीजे किस तारीख को जारी होंगे इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें टाइम्स नाउ न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजे 4 से 7 मई के बीच जारी हो सकते हैं। हालांकि इन तारीखों की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नतीजे KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जारी होंगे।
PSEB 10th Result 2018 Live Updates
इसके अलावा अन्य कई पार्टनर वेबसाइट्स जैसे http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी नतीजे देखे जा सकेंगे। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर विजिट करें। अब ‘SSLC Results 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर देना होगा। रोल नंबर सब्मिट करते आपका रिजल्ट खुलेगा।डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। बता दें कर्नाटक में 12 से 15 मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बोर्ड जल्द से जल्द नतीजे जारी करेगा, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। 30 अप्रैल को बोर्ड ने प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट द्वितीय वर्ष (12वीं) के परिणाम जारी किए थे।

Highlights
नतीजे आप kseeb.kar.nic.in, karresults.nic.in, http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर चेक कर सकते हो।
आपको बता दें 30 अप्रैल 2018 को बोर्ड ने प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (PUC) द्वितीय वर्ष (12वीं) के परिणाम जारी किए थे।
इस वर्ष पहली बार बोर्ड द्वारा PWD उम्मीदवारों के लिए खास इंतजाम किए गए थे ताकि वे परीक्षा आसानी से लिख सकें।
कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में 8,54,424 छात्रों को सम्मिलित होना था। इसमें से 10,867 छात्रों को कम अटेंडेंस के कारण परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया था।
राज्य की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 2,817 केंद्रों पर हुआ था। नकल रोकने के लिए भी खास कदम उठाए गए थे। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरा भी लगाए गए थे।
इस साल 10वीं की परीक्षाएं 23 मार्च से 6 अप्रैल 2018 तक चली थीं। परीक्षा का समय 9:30 AM से 12:30 PM रखा गया।
SMS से नतीजे देखने के लिए- KAR10<space>ROLLNUMBER - टाइप कर 56263 पर सेंड करें।