HBSE/ BSEH Haryana Board 10th Result 2019: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा भिवाड़ी ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम bseh.org.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं। बता दें कि करीब 3 लाख बच्चों ने इस बार 10वीं की परीक्षा दी थी।
4 बच्चों ने किया टॉप: हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 4 बच्चों ने एक साथ टॉप किया है। चारों को ही 500 में से 497 अंक मिले हैं। इनमें झज्जर के हिमांशु सिंह, पानीपत के संजू, कैथल की ईशा देवी और जींद की शालिनी शामिल हैं।
57.39 प्रतिशत बच्चे हुए पास : जानकारी के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा में करीब 3 साल बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से 57.39 प्रतिशत बच्चे पास हो गए हैं। बता दें कि हरियाणा बोर्ड के अलावा अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और पंजाब पहले ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर चुके हैं। वहीं, सीबीएसई और सीआईएससीई भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर चुका है।
National Hindi News, 17 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
42.6% छात्र हुए फेल: बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इस परीक्षा में 42.6% बच्चे फेल हो गए हैं। हालांकि, इस साल पासिंग पर्सेंटेज बेहतर हुआ है। 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 51 प्रतिशत ही था।
लड़कियों ने मारी बाजी: रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। 62.17 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 53.43% ही है।
17,196 छात्रों की कंपार्टमेंट आई : बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में 3,64,967 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 2,09,445 छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं, लगभग 17,196 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है।