केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड यानी 12वीं क्‍लॉस के स्टूडेंट्स के रिजल्ट आने में अब कुछ ही वक्त शेष रह गया है। बोर्ड की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के रिजल्ट का प्रोसीजर जारी है, 3 बजे के करीब स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना अनुक्रमांक डालकर रिजल्ट दे सकते हैं। DHSE 12th के स्टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं।

हालांकि इसके लिए स्‍टूडेंट के पास ई-मेल और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। आपको बता दें कि यह एग्‍जॉम हर साल Directorate of Higher Secondary Education (DHSE) की ओर कंडक्‍ट कराया जाता है, जिसमें लाखों की संख्‍या में स्‍टूडेंट्स एग्जाम देने बैठते हैं। इस परीक्षा में इस करीब 4,60,743 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

पूरे राज्‍य ने बोर्ड ने करीब 2,100 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे। हर बोर्ड की तरह केरल बोर्ड भी एनुअल एग्जाम के 40 से 60 दिनों के अंदर रिजल्‍ट डिक्‍लेयर कर देता है। लिहाजा अब वो वक्त आ गया है। ऐसे में आज आने वाले रिजल्ट से जहां कुछ स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशखबरी की झलक देखने को मिलेगी तो कुछ के चेहरों पर निराशा हाथ लग सकती है।