केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) 10 कक्षा के परीक्षार्थियों के अच्छी खबर है। केरल बोर्ड आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे अपलोड कर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर सकता है। केरल बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। वहीं मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक परीक्षा के नतीजे आज दोपहर दो बजे तक परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं, जिसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार प्रदेश के शिक्षा मंत्री सी रवींद्रनाथ परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि परीक्षा बोर्ड मीटिंग आज आयोजित की जाएगी और इस बार परीक्षा के नतीजे जारी होने में करीब 10 दिन की देरी हो चुकी है। पिछले साल परीक्षा के नतीजे 27 अप्रैल 2016 को जारी किए गए थे और इसमें 96 फीसदी से अधिक विद्यार्थी पास हुए थे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा में 4,55,906 नियमित और 2588 प्राइवेट उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है। यह परीक्षा प्रदेश के 2933 केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थी। बता दें कि केरल 10वीं परीक्षा का आयोजन 8 मार्च 2017 से करवाया गया था और इस दौरान गणित का पेपर लीक भी हो गया था। उसके बाद केरल सरकार ने पेपर को रद्द करते हुए इस परीक्षा का आयोजन 20 मार्च के बजाय 30 मार्च को किया था।
रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं और वहां रोल नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ आदि के बारे में पूछा जा सकता है, जिसके माध्यम से आप अपने नतीजे देख सकते हैं। आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। यह रिजल्ट कई अन्य वेबसाइटों पर भी जारी किए जाएंगे, जिसके माध्यम से भी आप रिजल्ट देख सकते हैं। केरल बोर्ड प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है और नतीजे घोषित करता है। बता दें कि उम्मीदवारों को हर विषय में 35 फीसदी से अधिक हासिल करने होंगे। वहीं कई विषयों में प्रेक्टिकल आदि के नंबर भी जुड़े होंगे और जिसमें 25 नंबर प्रेक्टिकल और 75 अंक थ्योरी के शामिल है। इस परीक्षा में