DHSE Kerala Plus Two Result 2018: डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंड्री एग्जाम (DHSE) प्लस टू यानी 12वीं के नतीजे 10 मई को जारी करेगा। सभी अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। बता दें इस बार 3.72 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें DHSE ने SSLC यानी 10वीं के नतीजे 3 मई 2018 को जारी कर दिए थे। इस वर्ष 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 97.84 फीसद रहा। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अपने नतीजे http://www.indiaresults.com, http://www.keralaresults.nic.in, kbpe.org, examresults.net/kerala और result.inc.in पर देख सकेंगे। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। रिजल्ट देखने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें।

नतीजे जारी होने पर आपको “Kerala Class 12th Results” का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल्स सब्मिट करें। डिटेल्स सब्मिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। नतीजे गुरुवार को जारी होंगे। हालांकि नतीजे किस समय जारी होंगे इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। ऊपर बताई गई वेबसाइट्स के अलावा आप dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in, educationkerala.gov.in and examresults.net/kerala पर भी नतीजे देख सकेंगे। गत वर्ष पासिंग प्रतिशत 83.37 फीसदी रहा था। वहीं 2016 में पास प्रतिशत 80.94 फीसदी रहा। 2017 में 4 लाख से ज्यादा छात्र 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

Also Read: GSEB HSC 12th Result 2018: कल घोषित होंगे नतीजे, gseb.org पर चेक करें

बता दें इस साल 10वीं की परीक्षा 4,31,762 छात्र-छात्राओं ने क्वॉलिफाई की है। ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 97.84% रहा जो पिछले वर्ष से 6 फीसदी अधिक है। 2017 का पासिंग प्रतिशत 91.58% था। परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 35 फीसदी अंक हर एक विषय में हासिल करना अनिवार्य है। वहीं साइन्स विषय के पासिंग क्राइटेरिया की बात करें तो 75 अंक के थ्योरी पेपर में से न्यूनतम 20 अंक और 25 अंक के प्रैक्टिकल पेपर में से 15 अंक हासिल करना जरूरी है।

Also Read: GUJCET Result 2018: जल्द घोषित होंगे नतीजे, ऑनलाइन ऐसे चेक करें