http://www.keralaresults.nic.in, http://www.dhsekerala.gov.in, Kerala Plus One Result 2018, DHSE Kerala Plus One +1 Result 2018 Live Updates: Kerala Secondary Education Examination Board, DHSE Board आज 11वीं के नतीजे जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स Kerala Class 11th result 2018, Kerala Plus One Results 2018, DHSE Board +1 Result 2018 ऑनलाइन DHSE Board की वेबसाइट पर देख सकते हैं। पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 100 में से 35 नंबर चाहिए। नतीजे शाम 5 बजे dhsekerala.gov.in पर जारी किए गए। 11वीं की परीक्षाएं 7 से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। चलिए अब जानते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट keralaresults.nic.in पर लॉगइन करें। वेबसाइट पर आपको ‘Kerala Class 11th result 2018’, ‘Kerala Plus One Results 2018’ या ‘DHSE Board +1 Result 2018’ लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर सबमिट करें। रोल नंबर सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। इसके अलावा रिजल्ट iExaMS app पर भी उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें Kerala DHSE ने इसी महीने 10वीं और 12वीं के नतीजे भी जारी कर दिए थे। 10वीं के नतीजे 3 मई को जारी किए गए थे। वहीं 12वीं के नतीजे 10 मई को जारी हुए थे। 3.69 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। पासिंग पर्सेंटेज 83.75 फीसदी था। वहीं 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 97.84% था। परीक्षा में 4.41 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।


Kerala Plus One result 2018, पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 100 में से 35 नंबर चाहिए। कम्पार्टमेंट आने के बाद भी आपको पास होने के लिए 35 नंबर ही चाहिए।
इस साल केरल में 3.79 लाख स्टूडेंट्स ने इसके लिए आवेदन किया था। इसके अलावा 69,685 स्टूडेंट्स ने 11वीं की परीक्षा ओपन स्कूलिंग के लिए दी थी।
12 वीं कन्नूर जिला पासिंग परसेंटेज में पूरे राज्य में टॉप पर था। इसका रिजल्ट 86.75 फीसदी रहा था। वहीं पथानामथिट्टा ने राज्य में सबसे खराब परफोर्म किया था। यहां कि रिजल्ट 77.16 फीसदी रहा था।
स्टूडेंट्स चाहें तो अपना रिजल्ट ऑनलाइन वेबसाइट पर देखने के अलावा मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट iExaMS app पर देख सकते हैं।
केरल बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 10 मई को जारी हुआ था। केरल बोर्ड के तहत 12वीं के 3.69 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। कुल 3.69 लाख स्टूडेंट्स में से 3.09 लाख स्टूडेंट्स पास हुए थे।
वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। सिर्फ देख ही नहीं सकेंगे स्टूडेंट्स चाहें तो उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
केरल का SSC का रिजल्ट 3 मई 2018 को बोर्ड की तरफ से जारी किया गया था। रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी जारी किया गया था, ताकि ज्यादा ट्रेफिक होने पर स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने की दिक्कत न हो।
केरल का Class 12 results 10 मई को जारी किया गया था। इसमें 83.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आपको बता दें कि इस बार 11वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं।
पुन: परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 16 मई था और एसएवाई परीक्षा 5 जून से होंगी। इस बार 9.25 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम के लिए आवेदन किया था।
12वीं बोर्ड में राज्य के कुल 79 स्कूलों में 100 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। मतलब राज्य में ऐसे 79 स्कूल हैं जिनमें इस साल केरल बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में एक भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ था।
इस बार 12वीं बोर्ड में केरल बोर्ड में 3.79 लाख स्टूडेंट्स ने रेगुलर एग्जाम दिए थे। वहीं ओपन स्कूलिंग के तहत 69,685 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड के एग्जाम दिए थे।
केरल बोर्ड का 12 वीं का रिजल्ट https://www.results.itschool.gov.in, https://www.cdit.org, https://www.examresults.kerala.gov.in, https://www.prd.kerala.in, https://www.results.nic.in और https://www.educatinkerala.gov.in पर जारी किया गया था।
केरल बोर्ड का प्लस 2 और 12वीं का रिजल्ट 10 मई को जारी किया गया था। केरल बोर्ड का 12th का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया गया था।
11वीं का रिजल्ट DHSE Board की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जारी किया जाएगा। बोर्ड ने 11वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च के महीने में कराई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद आप DHSE Board +1 Result 2018 को dhsekerala.gov.in पर चेक कर पाएंगे।