केरल बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया गया। इस साल केरल बोर्ड ने 10वीं की लिखित परीक्षा तो ली थी लेकिन प्रक्टिकल परीक्षा कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रद्द कर दी थी। स्टूडेंट्सअपना रिजल्ट  http://www.keralaresults.nic.in, kerala.gov.in, keralapareekshabhavan.in, dhsekerala.gov.in, kerala.nic.in, educationkerala.gov.in इन वेबसाइट्स पर चेक कर पाएंगे। पहली बार, केरल ने 99% से अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है। पिछले साल पास प्रतिशत 98.82 प्रतिशत था जो पांच साल में सबसे अधिक था।

केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ये रहे चेक करने के 9 डायरेक्ट लिंक

इस साल, केरल एसएसएलसी परीक्षा के लिए 4.2 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। परीक्षाएं कोविड -19 प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की गईं। शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने आज दोपहर 2.00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केरल एसएसएलसी परिणाम 2021 की घोषणा की। कुल पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत है। इस साल 1,21,318 छात्रों को ए प्लस ग्रेड मिला है। SSLC 10th रिजल्ट के साथ बोर्ड, टेक्निकल हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (THSLC) के रिजल्ट और THSLC हियरिंग इम्पेयरड छात्रों के रिजल्ट भी घोषणा की।

Kerala SSLC 10th Result 2021 LIVE Updates

Live Blog

Highlights

    16:51 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: ऐसे देखें रिजल्ट

    छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर देख सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, Google play store पर उपलब्ध मोबाइल ऐप 'सफलम' के माध्यम से भी परिणामों की जांच की जा सकती है।

    16:23 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: ऐसे करें चेक स्कूल-वार रिजल्ट

    केरल 10वीं का रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया गया है। स्कूल-वार रिजल्ट बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक साइट kite.kerala.gov.in पर चेक किया जा सकता है

    16:00 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: इतने प्रतिशत रहा रिजल्ट

    केरल के शिक्षा मंत्री ने कक्षा 10 का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत है। इस साल 1,21,318 छात्रों को ए प्लस ग्रेड मिला है।

    15:41 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: इस जिले में सबसे अधिक पास हुए छात्र

    केरल कक्षा 10 परिणाम 2021 की घोषणा कर दी गई है। कन्नूर जिले ने अन्य जिलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस साल जिले के 99.85 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।

    15:15 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: पांच साल में सबसे अधिक रहा पास प्रतिशत

    पहली बार, केरल ने 99% से अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है। पिछले साल पास प्रतिशत 98.82 प्रतिशत था जो पांच साल में सबसे अधिक था।

    14:54 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: इतने स्टूडेंट्स को मिला A+

    कुल छात्र जिन्हें मिला फुल A+ 
    केरल एसएसएलसी रिजल्ट: 1,21,318 छात्र

    केरल THSLC रिजल्ट : 704 छात्र

    14:32 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: जारी हुआ रिजल्ट

    केरल कक्षा 10 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष बोर्ड ने ए प्लस ग्रेड में वृद्धि देखी है। पिछले साल 46 046 छात्रों को ए प्लस ग्रेड मिला था। इस साल 1,21,318 छात्रों को ए प्लस ग्रेड मिला है।

    14:24 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: 2020 में ऐसा रहा था परिणाम

    2020 में कुल 4.22 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमे से 98.82 प्रतिशत सफल हुए थे। कुल 4.22 लाख में से 41,906 छात्रों को A+ ग्रेड मिला था, जिसका मतलब है कि इन छात्रों ने 90-100% के बीच हासिल किया है। 

    14:15 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

    आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, केरल बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2021 को मोबाइल पर भी चेक किया जा सकता है। परिणाम 'सफलम' ऐप पर भी उपलब्ध होगा। ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है और छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

    14:08 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: शिक्षा मंत्री ने की सराहना

    रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री परिणाम घोषित करेंगे। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों, शिक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों और छात्रों सहित सभी की सराहना की है

    14:02 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: रिजल्ट कुछ ही देर में

    राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी जल्द ही कक्षा 10 एसएसएलसी केरल परिणाम की घोषणा करेंगे। केरल एसएससीएल परिणाम तिथि और समय की पुष्टि करते हुए, सरकार ने कहा कि केरल कक्षा 10 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे।

    13:56 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: इन तारीखों को हुए थे एग्जाम

    केरल एसएसएलसी परीक्षा 2021 8 से 29 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. इस साल, 4,22,226 रेगुलर छात्र और 990 प्राइवेट उम्मीदवारों ने केरल कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

    13:45 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: इतने केंद्रो पर हुई थी परीक्षा

    केरल एसएसएलसी परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आयोजित की गई थी। इस साल करीब 4.2 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिन्हें बेसब्री से अपने परिणाम घोषित होने का इंतजार था। परीक्षा खाड़ी और लक्षद्वीप में 9 केंद्रों सहित 2947 केंद्रों में आयोजित की गई थी। राज्य में 7 जून 2021 को परिणाम के लिए चेकिंग प्रोसेस शुरू की गई थी।

    13:39 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

    https://keralapareekshabhavan.in, https://sslcexam.kerala.gov.in; http://www.results.kite.kerala.gov.in; http://www.prd.kerala.gov.in; http://www.result.kerala.gov.in; examresults.kerala.gov.in; https://results.kerala.nic.in; http://www.sietkerala.gov.in

    13:31 (IST)14 Jul 2021
    Kerala SSLC 10th Result 2021, Keralaresults.nic.in LIVE Updates: ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

    केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) ने 'सफलम 2021' ऐप तैयार किया है। इसके माध्यम से, उम्मीदवार इसके क्लाउड-आधारित पोर्टल http://www.results.kite.kerala.gov.in के अलावा SSLC परिणामों तक पहुंच सकते हैं।