DHSE Kerala SSLC 10th Result 2019: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग, केरल सोमवार 06 मई, 2019 को Kerala SSLC (एसएसएलसी) परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करेगा। परीक्षा का परिणाम वेबसाइट keralaresults.nic.in पर दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होंगे। जो छात्र इस वर्ष केरल बोर्ड एसएसएलसी की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। छात्र मोबाइल एप्लिकेशन Saphalam 2019 के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं और रिजल्ट एंड्रॉइड ऐप PRD Live पर भी उपलब्ध होगा। एंड्रायड ऐप्प बोर्ड के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित होगा।
उम्मीदवारों के व्यक्तिगत परिणामों के अलावा, वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर स्कूल, शैक्षिक जिले और राजस्व जिला स्तरों के सूचना-ग्राफिक्स, विषय-आधारित विश्लेषण और परिणामों का विस्तृत विश्लेषण उपलब्ध होंगे। परिणाम घोषणा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, केरल सरकार ने विभिन्न पार्टनर वेबसाइटों – kerala.gov.in, keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in, educationkerala.gov.in और examresults.net/kerala के साथ परिणाम साझा किए हैं। साथ ही स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके अपने बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पिछले साल, SSLC परीक्षा का परिणाम 03 मई, 2019 को घोषित किया गया था। 2018 में 4,31,762 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.84 था जो उससे पिछले वर्ष की 95.98 की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक था।