Karnataka SSLC Supplementary Result 2018, http://www.karresults.nic.in, http://www.sslc.kar.nic.in, http://www.kseeb.kar.nic.in: कर्नाटक सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने एसएसएलसी सप्लिमेंटरी के नतीजों का ऐलान कर दिया है। सभी अभ्यर्थी कर्नाटक एसएसएलसी के आधिकारिक बेवसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट का लिंक है- kseeb.kar.nic.in. इसके अलावा karresults.nic.in and sslc.kar.nic.in. पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं।
बता दें कि SSLC सप्लिमेंट्री की ये परीक्षा 21 जून को हुई थी। इस परीक्षा का आयोजन उन लोगों के लिए किया गया था जो मार्च में परीक्षा देने से रह गए थे।
Karnataka SSLC Supplementary results 2018: ऐसे करें चेक –
1. kseeb.kar.nic.in or karresults.nic.in पर जाएं
2. “SSLC Supplementary Results announced on 19th July 2018” पर क्लिक करें।
3. क्लिक करने के बाद इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
4 Karnataka SSLC Supplementary results 2018 आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
5. भविष्य के लिए साइट से ही अपना रिजल्ट डाउनलोड कर के रख लें।