Karnataka PUC Supplementary Result 2018 Date: Karnataka PUC Supplementary Result 2018 जल्द आने वाला है। डिपार्टमेंट ऑफ यूनिवर्सिटी एजुकेशन कर्नाटक ने Karnataka PUC Supplementary Result 2018 जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। Karnataka PUC Supplementary Result 2018 26 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर जारी किया जाएगा।

PUC supplementary के एग्जाम 29 जून से लेकर 10 जुलाई तक आयोजित किए गए थे। कर्नाटक पीयूसी सेकंड ईयर के मूल्यांकन की स्कीम 10 जुलाई को जारी की गई थी। कर्नाटक पीयूसी सेकंड ईयर का रिजल्ट इस साल 30 अप्रैल को जारी किया गया था। पिछले साल भी कर्नाटक पीएसयू का सेकंड ईयर का रिजल्ट इसी तारीख को घोषित किया गया था।

Karnataka PUC Supplementary Result 2018 Live

ऐसे चेक करें Karnataka PUC 2nd year Supplementary Result 2018
सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in पर जाएं। होम पेज पर जाने के बाद यहां Pre-University Examination Board – PUC Supplementary Results के लिंक पर क्लिक करें।
– अब इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
– इस पेज पर अपनी जरूरी डिटेल्स डाल दें। जरूरी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि।
– इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। इसके बाद चाहें तो आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।