Karnataka PUC Results 2018: कर्नाटक सेकेंड्री एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) ने सोमवार को प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट एग्जाम द्वितीय वर्ष (12वीं) परीक्षा के नतीजे जारी घोषित कर दिए। छात्र अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। kseeb.kar.nic.in पर आप अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई वेबसाइट्स पर भी आप नतीजे देख सकेंगे। बता दें इस साल लगभग 6,90,150 छात्रों ने परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। चलिए जानते हैं रिजल्ट्स आप कैसे चेक कर सकेंगे। नतीजे चेक करने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या karresults पर। इसके अलावा आप results.nic.in और examresults.net पर भी नतीजे देख सकेंगे।

Karnataka PUC Results 2018: नतीजे देखने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लगइन करें। “Karnataka PUC Pre University Certification Examination II results 2018” या फिर “Karnataka PUC Pre University Certification Examination Class 12 results 2018” के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स जैसे अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें। डिटेल्स सब्मिट करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

एसएमएस पर रिजल्ट– रिजल्ट आप एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको – KAR12<space>ROLLNUMBER – लिखकर 56263 नंबर पर सेंड करना होगा। आपको बता दें प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन (PUE) विभाग प्रथम और द्वितीय वर्ष (11वीं और 12वीं) की परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लेता है। हर साल लगभग 7 लाख छात्र Karnataka PUC परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस वर्ष परीक्षा 1-17 मार्च 2018 में आयोजित हुई थी।