Karnataka PUC 2nd Year Results 2020: कर्नाटक बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों का रिजल्‍ट आज मंगलवार 14 जुलाई को जारी कर दिया गया है। रिजल्‍ट प्र‍ी-यूनिवर्सिटी एजुकेशन (PUE) बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। indianexpress से बात करते हुए राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने 13 जुलाई को कहा था, “द्वितीय पीयूसी परीक्षा का परिणाम कल सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा। केवल शेष पेपर (अंग्रेजी) जो मूल रूप से 23 मार्च को आयोजित होने वाला था, 18 जून को आयोजित किया गया था जिसके बाद अब रिजल्‍ट जारी किए जाने के लिए तैयार है।”

Karnataka PUC 2nd Year Results: Check here

रिजल्‍ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने परिणाम karresults.nic.in पर देख सकेंगे। छात्र अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन पोर्टल- SuVidya, result.bspucpa.com के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के रिजल्‍ट दोपहर 11:30 बजे जारी किए जाएंगे तथा रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को सुझाव है कि वे रिजल्‍ट से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

Karnataka PUC 2nd Year Result 2020 LIVE: Check update

Live Blog

14:28 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: ऐसे लिए गए थे एग्जाम

परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए 23,064 कमरों के अलावा राज्य में केंद्रों पर अतिरिक्त 13,528 कमरों की व्यवस्था की गई थी, जिसमें लॉकडाउन शुरू होने से पहले सभी परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

14:06 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: दे सकेंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम

जो छात्र मुख्य परीक्षा पास करने में असफल होते हैं, वे कर्नाटक बोर्ड द्वारा घोषित तारीख के बाद पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

14:06 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: दे सकेंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम

जो छात्र मुख्य परीक्षा पास करने में असफल होते हैं, वे कर्नाटक बोर्ड द्वारा घोषित तारीख के बाद पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

13:47 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: 18 जून को आयोजित कराया था एग्जाम

इस साल कर्नाटक 2 पीयूसी परीक्षा जो मार्च के महीने में आयोजित होने वाली थी, कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गईं थीं। बाद में, कर्नाटक बोर्ड ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 18 जून को लंबित अंग्रेजी पेपर का आयोजन किया।

13:26 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: स्ट्रीम वाइज रिजल्ट

यदि हम स्ट्रीम वाइज पासिंग प्रतिशत देखें - विज्ञान ने 76.20 प्रतिशत, कॉमर्स ने 65.52 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 41.27 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

13:13 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020: रिजल्ट जारी

पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग (PUE) ने PU-II या कक्षा 12 कर्नाटक बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। छात्र जल्द ही वेबसाइट- karresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

12:13 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: रिजल्ट जारी

12:07 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: 61.80 फीसदी स्टूडेंट्स पास

इस वर्ष कुल 61.80 प्रतिशत स्टूडेंट्न ने पीयूसी द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की। पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में बहुत कम बढ़ोतरी देखी गई है। इस साल 61.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

11:44 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: रिजल्ट जारी पर वेबसाइट पर थोड़ी देर में

पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग (PUE) ने PU-II या कक्षा 12 कर्नाटक बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया। छात्र जल्द ही वेबसाइट- karresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं

11:36 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: दे सकेंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम

जो छात्र मुख्य परीक्षा पास करने में असफल होते हैं, वे कर्नाटक बोर्ड द्वारा घोषित तारीख के बाद पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

11:20 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: आज खत्म हो जाएगा इंतजार

कर्नाटक सेकंड पीयूसी परीक्षा (12वीं कक्षा) में इस साल तकरीबन 6 लाख छात्रों ने भाग लिया है। ऐसे में इन लाखों बच्चों का रिजल्ट का इंतजार आज को समाप्त हो जाएगा।

11:04 (IST)14 Jul 2020
4 मई क जारी हुआ था ये रिजल्ट

कर्नाटक फर्स्ट पीयूसी का रिजल्ट पहले ही 4 मई 2020 को जारी किया जा चुका है। उम्मीद है कि कर्नाटक एसएसएलसी के परिणाम 20 जुलाई के आसपास जारी किया जाये.

10:43 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: 23 मार्च तक होने थे एग्जाम

इस साल यानी 2020 में कर्नाटक सेकंड पीयूसी परीक्षा (12वीं परीक्षा) में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. कर्नाटक बोर्ड के 12वीं {सेकंड पीयूसी } की परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और यह परीक्षा 23 मार्च 2020 को ख़त्म होनी थीं।

10:19 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: इतना था पिछले साल का रिजल्ट

वर्ष 2019 की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 61.73 प्रतिशत दर्ज किया गया था। विज्ञान के छात्रों ने 66.58 पासिंग प्रतिशत, वाणिज्य में 66.39 और कला में 50.53 दर्ज किए थे।

09:42 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: ऐसे लिए गए थे एग्जाम

परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए 23,064 कमरों के अलावा राज्य में केंद्रों पर अतिरिक्त 13,528 कमरों की व्यवस्था की गई थी, जिसमें लॉकडाउन शुरू होने से पहले सभी परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

08:57 (IST)14 Jul 2020
5.95 लाख स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष लगभग 5.95 लाख छात्रों ने कर्नाटक पीयूसी परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था। परीक्षा देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के कारण स्‍थगित कर दी गई थी और जून में बची हुई परीक्षाओं को सोशल डिस्‍टेंसिंग और अन्‍य जरूरी दिशानिर्देशों के तहत आयोजित किया गया था।

08:24 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: 18 जून को हुआ था पेपर

केवल शेष पेपर (अंग्रेजी) जो मूल रूप से 23 मार्च को आयोजित होने वाला था, 18 जून को आयोजित किया गया था जिसके बाद अब रिजल्‍ट जारी किए जाने के लिए तैयार है।

07:58 (IST)14 Jul 2020
Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: आज जारी होगा रिजल्ट

प्र‍ी-यूनिवर्सिटी एजुकेशन (PUE) मंगलवार 14 जुलाई को PU-II या कक्षा 12 कर्नाटक बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित करने जा रहा है। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने indianexpress को यह जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा, “द्वितीय पीयूसी परीक्षा का परिणाम कल सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा।