Karnataka PUC 2nd Year Results 2019: The Karnataka Secondary Education Examination Board, KSEEB, PUC 2nd Year Results 2019 जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इसके एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे। रिजल्ट आज 15 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स को पास होने के लिए PU Exam में 35 फीसदी नंबर लाने ही होंगे। वहीं कैंडिडेट्स को लेंगुएज पेपर में कम से कम 70 नंबर लाने होंगे वहीं हर सब्जेक्ट में कम से कम 30-30 नंबर लाने होंगे। इस तरह स्टूडेंट्स को 600 में से 210 नंबर लाने होंगे।
Karnataka KSEEB 2nd PUC Results 2019 LIVE Updates: Check here
इस साल 6.73 लाख स्टूडेंट्स ने पीयू सेकंड ईयर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। अभी रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट नहीं हुआ है। रिजल्ट घोषित होने के बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। पीयूसी एग्जाम क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को 35 फीसदी मार्क्स लाने होंगे।
Karnataka PUC 2nd Results 2019: Check Here
Highlights
जारी परिणाम के अनुसार कुल 80 कॉलेज ऐसे हैं जिनमें कोई छात्र फेल नहीं हुआ है। इन कॉलेजों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। इन 80 कॉलजों में 15 सरकारी भी हैं। इन कॉलेजों में जितने छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, वे सभी पास हुए हैं।
परीक्षा के दौरान ऐसी खबरे आई थीं कि बायोलॉजी का पेपर सिलेबस से बाहर का था जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह भी कहा गया था कि इस पेपर में छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे, मगर बोर्ड ने यह साफ कर दिया कि पेपर सिलेबस से ही था और छात्रों को कोई ग्रेस मार्क्स नहीं दिये जाएंगे।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर अपनी डीटेल्स भरें। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। परीक्षा का रिजल्ट कल 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है।
कर्नाटक बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 15 अप्रैल दोपहर 12 बजे kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। पास प्रतिशत 61.73 प्रतिशत तक पहुंच गया, उडुपी ने सबसे अच्छा परिणाम दिखाया तथा लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।
इस साल उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 600 में से 210 नंबर्स की आवश्यकता थी। इसका मतलब यह हुआ कि उम्मीदवार 35 फीसदी अंक हासिल करने के बाद आगे की कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे।
बता दें कि इस साल SSLC परीक्षा के लिए 8.41 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 6.73 उम्मीदवारों ने PU II Exam के लिए अप्लाई किया था. वहीं पिछले साल PU II Exam के नतीजे 30 अप्रैल को जारी किए गए थे, जबकि एसएसएलसी परीक्षा के नतीजे 7 मई 2019 को जारी किए गए थे।
बोर्ड की ओर से परीक्षा के नतीजे karresults.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी kseeb.kar.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
छात्र कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें और एड्रेस बार में आधिकारिक वेबसाइट का लिंक टाइप करें। अब होमपेज पर 'रिजल्ट लिंक' पर क्लिक करें। इस पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के लेक्चरार्स ने 2nd Year PU परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। इस विवाद को बाद में समय रहते हल कर लिया गया था।
ऐसी खबरे थीं कि बायोलॉजी के एग्जाम में कुछ प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे इस वजह से छात्रों को इस परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे। विभाग ने किसी भी ग्रेस अंक की संभावना से इंकार किया है और कहा है कि प्रश्न निर्धारित पाठ्यक्रम से ही थे।
छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS के माध्यम से मोबाइल पर परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को KAR12 <space> ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा।
इस वर्ष के परिणामों में 54,823 छात्र डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए हैं जबकि 52,106 छात्र सेकेण्ड डिवीज़न पास हुए हैं। सबसे ज्यादा छात्र इस वर्ष तृतीय श्रेणी यानी थर्ड डिवीज़न पास हुए हैं। थर्ड डिवीज़न पास छात्रों की संख्या 80,157 है।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार https://www.examresults.net/karnataka/karnataka-board-puc-result-12th/ result.nic पर जाएं और अपना रिजल्ट चेक करें।
उडुपी जिले के छात्रों के उच्चतम स्कोर के साथ इस वर्ष की परीक्षाओं में कुल पास प्रतिशत 61.73% रहा है। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर परिणाम दिखाया है। शहरी स्कूलों की तुलना में ग्रामीण स्कूलों से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए।
लड़कियों ने लड़कों से अच्छा पर्फोर्म किया है। इस बार लड़कियों का कुल पासिंग पर्सेंटेज 68.24 फीसदी रहा है। आपको बता दें कि कुल 55.29 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज बढ़ा है। इस साल 2.15 फीसदी ज्यादा पासिंग पर्सेंटेज है। इस बार कुल 61.73% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
कुल पास प्रतिशत 61.73 प्रतिशत है, जिसमें 68.2 प्रतिशत अंकों के साथ लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है। स्ट्रीम्स की बात करें तो, विज्ञान में पास छात्रों का प्रतिशत 66.58 प्रतिशत और कॉमर्स में 66.39 प्रतिशत है।
आधिकारिक वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक की वजह से अनरिस्पांसिव हो रही है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए examresults.net/karnataka पर विजिट कर सकते हैं।
पिछले साल की तरह इस साल भी ग्रामीण स्कूलों ने शहरी स्कूलों को पीछे किया है। ग्रामीण स्कूलों ने 62.88 फीसदी अंक हासिल किए हैं जबकि शहरी स्कूल 61.38 फीसदी पर हैं।
कर्नाटक बोर्ड पीयूसी के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं तथा जारी परिणामों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि रिजल्ट पिछले वर्ष से बेहतर रहा है। पिछले वर्ष पास प्रतिशत 59.56 प्रतिशत था जबकि इस वर्ष 61.73 प्रतिशत है।
इस साल रूरल स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 62.88 फीसदी रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र के स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 61.38 फीसदी रहा है।
- सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में जाएं वहां kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in वेबसाइट ओपन करें।
- वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- अब नया पेज आपके सामने खुल जाएगा। इस पेज पर स्टूडेंट्स को रिजस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
- डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी सामने स्क्रीन पर होगा।
साल राज्य के 80 कॉलेजों के सभी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। मतलब इन स्कूलों के जितने भी स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह सब पास हुए हैं। इन 80 कॉलेजों में से 15 कॉलेज सरकारी हैं।
कर्नाटक PUC class 12 बोर्ड एग्जाम मार्च 2019 में आयोजित हुआ था. इसे कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड ने आयोजित किया था. 2nd PUC परीक्षा 1 मार्च को शुरू हुई थी और 18 मार्च को समपन्न हो गई थी. Karnataka PUC Result 2019, 2nd PUC Result 2019 का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपना Karnataka PUC 2nd year Pre University Certification Examination results 2018 EXAM RESULTS इस लिंक पर चेक कर सकते हैं।https://www.examresults.net/karnataka/karnataka-board-puc-result-12th/ result.nic (https://results.nic.in/result2announced.aspx
परीक्षा में कुल 61.73% छात्र पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट अच्छा रहा है। पिछले साल 59.56% फीसदी छात्र पास हुए थे। कुल 6,71,653 छात्र परीक्षा में बैठे थे इसमें से 4,14,587 छात्र पास हुए हैं। उडुपी जिले से सबसे ज्यादा छात्र पास हुए हैं इस जिले में 92.20 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसके बाद दक्षिण कन्नड में 90.91 फीसदी और चित्रदुर्ग जिले में 51.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने इस बार फिर लड़कों से बाजी मारी है। कुल 68.24 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 55.29 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां KAR12 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। अब इसे 56263 पर भेज दें।
SMS - KAR12<space>ROLLNUMBER - Send it to 56263
जो कैंडिडेट्स अपने नंबरों से खुश नहीं हैं वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो लोग एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम जून में आयोजित किया जाता है और परिणाम आमतौर पर जुलाई तक निकलते हैं। पिछले साल, लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। KSEEB जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।
इस बार 54,823 स्टूडेंट्स की डिस्टिंग्सन आई है। इसके बाद 52,106 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स 80,157 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
कॉमर्स के स्टूडेंट्स ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी बेहतर पर्फोर्म किया है। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 66.39 फीसदी रहा है। वहीं इस साल साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 66.58 रहा है।
पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज बढ़ा है। इस साल 2.15 फीसदी ज्यादा पासिंग पर्सेंटेज है। इस बार कुल 61.73% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
उम्मीदों के मुताबिक उडुपी जिला फिर से दक्षिणा कन्नड़ के बाद सबसे अच्छे परिणाम वाला जिला बन गया है। 2018 में, उडुपी दूसरा सबसे बड़ा स्कोरिंग संस्थान था। 2017 में यह 90.01 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद दक्षिणा कन्नड़, उत्तर कन्नड़, कोडागु जिले थे।
स्टूडेंट्स एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट - kar.nic.in, karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। अगर ज्यादा ट्रेफिक के कारण आप अपना रिजल्ट उन वेबसाइट्स पर नहीं देख पाए तो examresults.net/karnataka पर जा सकते हैं।
PUC II (कक्षा 12) का परिणाम 15 अप्रैल, 2019 को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कर्नाटक बोर्ड या KSEEB द्वारा आयोजित SSLC या फर्स्ट ईयर PUC परीक्षा के लिए परिणाम घोषित होने के समय की घोषणा की गई है। इसका रिजल्ट मई 2019 में घोषित किया जाएगा। परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की गई थी।
कर्नाटक बोर्ड की वेबसाइट क्रेश हो गई है। मतलब अभी उस पर रिजल्ट नहीं देखा जा सकता है। इसी की वजह से रिजल्ट आने के समय में भी देरी हो सकती है।
- सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में जाएं वहां kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in वेबसाइट ओपन करें।
- वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- अब नया पेज आपके सामने खुल जाएगा। इस पेज पर स्टूडेंट्स को रिजस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
- डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी सामने स्क्रीन पर होगा।
कथित तौर पर सिलेबस के सवालों पर बायोलॉजी की परीक्षा में पासिंग और ग्रेस मार्क्स देने की मांग के बावजूद, प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने किसी भी ग्रेस अंक की संभावना से इंकार कर दिया है और कहा है कि प्रश्न निर्धारित पाठ्यक्रम से थे।
इस साल पिछले साल की तुलना में भ्रष्टाचार के ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस साल 32 मामले सामने आए। यह पिछले साल आए 15 मामलों की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हैं।
एग्जाम क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स राज्य की किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए पात्र होंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) देना होगा। यह एग्जाम 29 और 30 अप्रैल को होगा।
पिछले साल राज्य में कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था। पिछले साल लगभग 2.01 लाख स्टूडेंट्स ने आर्ट्स स्ट्रीम के लिए, करीब 2.56 लाख स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम के लिए और करीब 2.32 लाख स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम के लिए रजिस्टर किया था।