Karnataka PUC 2nd Year Results 2019 Date: Karnataka Secondary Education Examination Board, KSEEB कर्नाटक सेकंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन ने प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम (pre-university exams) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए अप्लाई किया था वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पीयू एजुकेशन डायरेक्टर सी शिखा ने बताया था कि PUC II results 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने इसके एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे।
Karnataka PUC 2nd Year Results 2019 LIVE Updates: Check Here
इसके लिए एग्जाम मार्च 2019 में आयोजित कराए गए थे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वहां रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। पीयूसी एग्जाम क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को 35 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। स्टूडेंटस् को एग्जाम पास करने के लिए लेंगुएज पेपर में 70 नंबर लाने होंगे। वहीं 30-30 नंबर हर सब्जेक्ट में लाने होंगे। मतलब 600 नंबर में से कुल 210 नंबर जरूर लाने होंगे।
KSEEB Karnataka PUC 2nd Year Results 2019: Check here
इस साल 8.41 लाख स्टूडेंट्स ने SSLC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 6.73 लाख स्टूडेंट्स ने पीयू सेकंड ईयर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले साल पीयू सेकंड ईयर के एग्जाम का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था। वहीं SSLC का रिजल्ट 7 मई को जारी किया गया था।