प्री यूनिवर्सिटी शिक्षा विभाग आज 14 जुलाई को सेकंड पीयूसी या कक्षा 12 वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट karresults.nic.in और Suvidya potal result.bspucpa.com पर देख सकते हैं। इस साल कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इससे पहले, कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने घोषणा की थी कि कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम और एसएसएलसी परिणाम 2020 को जुलाई के आखिरी सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह के बीच घोषित किया जाएगा।

Karnataka PUC 2nd Year Result 2020 LIVE: Check update

छात्र अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन पोर्टल- SuVidya, result.bspucpa.com के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे। कर्नाटक का पहला पीयूसी रिजल्ट 4 मई को घोषित किया जा चुका है। राज्य ने 12 वीं कक्षा की पीयूसी परीक्षा 3 से 23 मार्च तक आयोजित करने का निर्णय लिया था। हालांकि, कुछ कोविड -19 लॉकडाउन के कारण एग्जाम स्थगित कर दिए गए थे। राज्य में लॉकडाउन हटने के बाद 18 जून को अंग्रेजी के पेपर की परीक्षा हुई थी।

Karnataka PUC 2nd Year Results: Check here

Live Blog

Highlights

    13:13 (IST)14 Jul 2020
    Karnataka PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: 61.80 फीसदी स्टूडेंट्स पास

    इस वर्ष कुल 61.80 प्रतिशत स्टूडेंट्न ने पीयूसी द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की। पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में बहुत कम बढ़ोतरी देखी गई है। इस साल 61.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

    12:21 (IST)14 Jul 2020
    KSEEB PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: ये रहे टॉप 3 जिले

    इस साल, उडुपी जिला 90.71 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज के साथ कर्नाटक में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिला बना है। इसके बाद दक्षिण कर्नाटक में 90.71 प्रतिशत और उसके बाद 81.53 फीसदी के साथ कोडागु।

    12:12 (IST)14 Jul 2020
    Karnataka KSEEB PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: रिजल्ट जारी

    11:51 (IST)14 Jul 2020
    SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट

    SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंटस् को एक मैसेज भेजना होगा। मैसे नीचे दिए गए फॉर्मेट के आधार पर करना होगा।

    KAR12<Registration Number> Send to 56263

    11:31 (IST)14 Jul 2020
    Karnataka KSEEB PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: वेबसाइट पर रिजल्ट 12 बजे

    कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार के अनुसार, छात्र सबसे पहले 11:30 बजे अपने मोबाइल फोन पर परिणाम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जबकि कर्नाटक पीयूसी- II बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर karresults.nic.in पर 12 बजे के बाद अपडेट किया जाएगा।

    11:20 (IST)14 Jul 2020
    Karnataka 2nd PUC Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट

    - आधिकारिक वेबसाइट http://www.karresults.nic.in पर जाएं।
    - होम पेज पर Karnataka 2nd PUC Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
    - नए पेज पर अपना नाम, रोल नंबर और अन्य विवरण ल‍िखकर सबम‍िट करें।
    - सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
    - परीक्षार्थी यहां अपना रिजल्ट देखने के साथ ही डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकेंगे

    11:00 (IST)14 Jul 2020
    Karnataka KSEEB PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: 18 जून को हुआ था एग्जाम

    लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण इस परीक्षा को बीच में स्थगित कर देना पड़ा था. जिसके कारण अंग्रेजी का पेपर बाद में कराना पड़ा। अंग्रेजी का पेपर 23 मार्च 2020 को होना जो बाद में 18 जून 2020 को आयोजित किया गया।

    10:39 (IST)14 Jul 2020
    Karresults.nic.in, Karnataka KSEEB PUC 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: रिजल्ट आज

    डिपार्टमेंट ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन आज 14 जुलाई को 2nd PUC यानी 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। कर्नाटक बोर्ड पीयूसी 12वीं का रिजल्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी किया जायेगा।