Karnataka KSEEB SSLC 10th result 2019: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने आज मंगलवार 30 अप्रैल को सीनियर सेकेण्डरी लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in, kresresults.nic.in और results.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल का रिजल्ट 73.9 फीसदी रहा है। इस साल, एसएसएलसी परीक्षा के लिए 8.41 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया था तथा परीक्षाएं 21 मार्च से 04 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट आज दोपहर जारी किये गए हैं तथा रिजल्ट चेक करने का लिंक बताई गई वेबसाइट पर लाइव है।
पिछले साल, उडुपी जिले ने 84.23 प्रतिशत अंकों के साथ सभी जिलों में टॉप किया था जबकि यादगीर जिले ने सबसे कम (74.84 प्रतिशत) स्कोर किया था। छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं तथा अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक सकते हैं। इसके अतिरिक्त, छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए KAR10<space>ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर भेजें और आपका रिजल्ट आपको SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।