कर्नाटक बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 5.95 लाख छात्रों का रिजल्ट आज मंगलवार 14 जुलाई को प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन (PUE) द्वारा जारी कर दिया है। द्वितीय पीयूसी परीक्षा का परिणाम 11:30 बजे जारी कर दिया था। कोरोना संक्रमण के कारण अंग्रेजी का पेपर जो मूल रूप से 23 मार्च को आयोजित होने वाला था, 18 जून को आयोजित किया गया था जिसके बाद अब रिजल्ट जारी किए जाने के लिए तैयार है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
Karnataka PUC 2nd Year Result 2020 LIVE: Check update
छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन पोर्टल SuVidya, result.bspucpa.com पर विजिट करके भी प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर जारी कर दिया जाएगा तथा छात्र अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद रोल नंबर तथा अन्य जानकारियों की मदद से लॉगिन करना होगा तथा अपना रिजल्ट चेक करना होगा। वर्ष 2019 की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 61.73 प्रतिशत दर्ज किया गया था तथा इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है।
Karnataka PUC 2nd Year Results: Check here
पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग (PUE) ने PU-II या कक्षा 12 कर्नाटक बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया। छात्र जल्द ही वेबसाइट- karresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं
पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग (PUE) ने PU-II या कक्षा 12 कर्नाटक बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। छात्र जल्द ही वेबसाइट- karresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट (PUE) कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम 2020 जल्द ही घोषित करेगा। 5.95 लाख से अधिक छात्र, जिन्होंने कर्नाटक 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए पंजीकरण किया था, वे लंबे समय से अपने परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सेकंड पीयूसी का एक पेपर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था। अंग्रेजी का पेपर 23 मार्च को होना था जो बाद में 18 जून को हुआ। इस वजह से रिजल्ट में देरी हुई है।
कर्नाटक के प्री-यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट (Pre-University Education Department) ने पीयूसी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट (PUC First year Result) मई में ही जारी कर दिया था. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सुविद्या की आधिकारिक वेबसाइट result.bspucpa.com पर विज़िट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसकी परीक्षा फरवरी 2020 में हुई थी।
इससे पहले कर्नाटक सेकंड पीयूसी और एसएसएलसी का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में जारी करने का ऐलान किया गया था।