JoSAA Seat Allotment Result 2018 at http://www.josaa.nic.in: Joint Seat Allocation Authority (JoSAA 2018) ने मंगलवार को दूसरे राउंड की सीट एलॉटमेंट के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आप josaa.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें पहले राउंड की सीट एलॉटमेंट के नतीजे 27 जून को जारी हुए थे। जिन उम्मीदवारों को सीट्स एलॉट की जाएंगी उन्हें एक्सेप्टेंस फीस जमा करानी होगी। एक्सेप्टेंस फीस वह SBI ई-चालान/ नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। फीस जमा कराने के बाद स्टूडेंट्स सेंटर पर अपने डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन करा सकते हैं। IITs, NITs, IITs और GFTIs में दाखिले के लिए यह एलॉटमेंट लिस्ट जारी हुई है। JoSAA कुल 7 राउंड की एलॉटमेंट कराएगा। लगभग 23 IITs, 31 NITs, 23 IIITs और 20 GFTIs में कुल 36 हजार सीट्स पर दाखिले होने हैं।

Live Blog

JoSAA Seat Allotment Result 2018 LIVE at http://www.josaa.nic.in

Highlights

    17:47 (IST)03 Jul 2018
    राउंड 2 के रिजल्ट जारी

    Joint Seat Allocation Authority 2018 ने राउंड 2 की सीट एलॉटमेंट के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अब अपने रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन कर नतीजे देख सकते हैं।

    16:29 (IST)03 Jul 2018
    JoSAA एलॉटमेंट के होंगे 7 राउंड

    http://www.josaa.nic.in पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक, तीसरे राउंड में सीट्स का आवंटन 6 जुलाई को होगा। चौथे राउंड में सीट्स का आवंटन 9 जुलाई; पांचवे राउंड में 12 जुलाई, छठे राउंड में 15 जुलाई और फाइनल राउंड में आवंटन 18 जुलाई को होगा। 19 जुलाई को एलॉकेशन की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

    15:13 (IST)03 Jul 2018
    JoSAA शेड्यूल

    जुलाई 3 शाम पांच बजे राउंड 2 की सीट एलोकेशन होगी। एलॉटमेंट रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी होंगे। इसके बाद राउंड 2 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस एक्सेप्टेंस/विड्रॉल, सेंटर पर रिपोर्टिंग 4 से 5 जुलाई तक चलेगी। 6 जुलाई को सीट्स का स्टेट्स खुलेगा और तीसरे राउंड की एलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी।

    14:16 (IST)03 Jul 2018
    JoSAA Registration

    उम्मीदवार जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन तय समय में नहीं कराया होगा वे एडमिशन नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा जो लोग चॉइस फाइल नहीं करेंगे उन्हें भी दाखिला नहीं मिलेगा।

    12:27 (IST)03 Jul 2018
    Dual Reporting

    अगर NIT+ सिस्टम से उम्मीदवार का आवंटन IIT में बदल जाता है, तो उम्मीदवार को IIT रिपोर्टिंग सेंटर में फिर से रिपोर्ट करना होगा, इसी प्रकार यदि IIT से
    उम्मीदवार का आवंटन NIT+ सिस्टम में बदल जाता है, तो उम्मीदवार को किसी भी समय फिर से रिपोर्ट करनी होगी NIT+ रिपोर्टिंग सेंटर, ऐसा करने में विफलता के परिणामस्वरूप
    NIT+ सिस्टम और IIT, दोनों में आवंटित सीटों को जब्त कर दिया जाएगा।

    11:37 (IST)03 Jul 2018
    JoSAA Seat Allotment Result

    बता दें पहले राउंड की एलॉटमेंट लिस्ट 27 जून को जारी हुई थी। स्टूडेंट्स की सुविधा के मद्देनजर रिपोर्टिंग का टाइम बढ़ाया गया था। रिपोर्टिंग टाइम बढ़ाकर 2 जुलाई शाम 7:30 बजे तक किया गया था।

    11:09 (IST)03 Jul 2018
    JoSAA सीट एलॉटमेंट

    राउंड 6 के सीट एलॉटमेंट के सीट एक्सेप्टेंस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद विड्रॉ ऑप्शन उपलब्ध नहीं होगा। JoSAA की स्थापना HRD मंत्रालय ने देश के प्रीमियम इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स में दाखिले मैनेज और रेग्यूलेट करने के लिए की थी।

    10:49 (IST)03 Jul 2018
    ऐसे देखें रिजल्ट

    एलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट करें। मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे लिंग, स्टेट कोड, पात्रता और राष्ट्रीयता आदि भरें। अपनी पसंद के इंस्टिट्यूट और ब्रांच घटते(decreasing) हुए ऑर्डर के हिसाब से भरें। इसके बाद अपनी पसंद को लॉक कर दें।