जेएनयू में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाएं 26 से 31 मई के बीच होंगी। इसके लिए देश भर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) करेगी। जेएनयू जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा करने वाला है।
एनटीए से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले जेएनयू और एनटीए के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में जेएनयू की प्रवेश परीक्षा की तिथियां 26 से 31 मई के बीच तय की गई हैं। जेएनयू पहली बार प्रवेश परीक्षाओं को कंप्यूटर आधारित कराने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने एनटीए से मदद मांगी थी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह के बाद एनटीए ने जेएनयू की प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने का निर्णय लिया था।
जेएनयू के अधिकारियों के मुताबिक, कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं में बहुवैकल्पिक प्रश्न (एमसीक्यू) आएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के मुताबिक, पीएचडी और एमफिल पाठ्यक्रमों की 1000 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए 70 फीसद भार लिखित परीक्षा को दिया जाएगा जो एमसीक्यू आधारित होगी। इसके अलावा 30 फीसद भार मौखिक परीक्षा को दिया जाएगा।
इसके अलावा बीए, एमए, एमएससी, एमटेक, सीओपी और डीओपी पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होगा। कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा का छात्र और शिक्षक संघ विरोध कर रहा है। इसके विरोध में कई बार प्रदर्शन भी किए गए। हालांकि जेएनयू के अधिकारियों का कहना है कि कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा से पारदर्शिता बढ़ेगी और परिणाम जल्द आएगा। इसके अलावा जबकि देश के अन्य विवि सफलतापूर्वक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं तो ऐसे में हम पीछे क्यों रहें।

