JMI Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने जेएमआई एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है, जो उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी/पीजी/डीआईपी/एडीपी/पीजीडी/सीईआर जैसे विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, जामिया की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

JMI Admission 2025: कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

जेएमआई एडमिशन 2025 के तहत विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2025 है। अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडो 12 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक खोली जाएगी।

JMI Admission 2025: इन उम्मीदवारों के लिए बढ़ेगी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

जेएमआई एडमिशन 2025 के जिन कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश जेईई मेन्स, एनएटीए, सीयूईटी की मेरिट के आधार पर होना है, उनके लिए ऑनलाइन फॉर्म संबंधित परीक्षा एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद 5 मार्च से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इन प्रोग्राम के लिए करेक्शन विंडो रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट से 6 दिन बाद तक उपलब्ध रहेगी।

JMI Admission 2025: एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?

जेएमआई एडमिशन 2025 सेशन में विभिन्न प्रोग्राम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अप्रैल, 2025 से जारी किए जाएंगे। जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 26 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा।

JMI Admission 2025: जेएमआई प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?

जेएमआई एडमिशन 2025 के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस का पालन करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Direct Link to Apply for JMI Admission 2025

स्टेप 1. जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध जेएमआई प्रवेश 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नए खुले पेज पर मौजूद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।

स्टेप 4. पंजीकरण होने के बाद, अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 5. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6. शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें।

स्टेप 7. इस पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।