जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने यह नतीजे अपनी आधिकारिक साइट jkbose.co.in पर जारी किए हैं। नतीजे देखने के लिए साइट पर जाकर ‘Result of Class 10th Annual (Summer Zone) 2016 Jammu Div’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर अपना रोल नंबर डाल कर छात्र नतीजे देख/प्रिंट कर सकते हैं। रिजल्ट्स को यहां से सेव और डाउनलोड भी किया जा सकते हैं।

Read Also: TSLPRB Result: पुलिस कॉन्सटेबल प्रथम चरण के नतीजे जारी, tslprb.in पर देखें

पिछले साल की तुलना में बोर्ड ने इस बार नतीजे जल्दी जारी किए हैं। पिछले साल यह नतीजे 19 मई को जारी किए गए थे। बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट इस साल 4 मई को जारी किया था। इन नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी थी। टॉप 100 छात्रों में 69 लड़कियां थी जबकि लड़कों की संख्या सिर्फ 49 रही।

नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Education से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।