जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं बाई-एनुअल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। नतीजे जम्मू डिविजन (विंटर जोन) परीक्षा के जारी किए गए हैं। नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jkbose.jk.gov.in/ पर देख सकते हैं। इसके अलावा नतीजे आप वेबसाइट http://www.indiaresults.com पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कश्मीर डिविजन के नतीजे 11 मई को जारी किए गए थे। वहीं 10वीं के नतीजे 2 मई को जारी हुए थे। इसके अलावा 12वीं पार्ट 2 जम्मू के नतीजे 25 अप्रैल को घोषित हुए थे। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। http://www.jkbose.jk.gov.in या http://www.indiaresults.com पर जाएं। ‘BI-ANNUAL 2018 (WINTER ZONE) (JAMMU DIVISION ) (SECONDARY SCHOOL EXAMINATION) (CLASS 10TH) JKBOSE’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

आपको बता दें JKBOSE 10वीं जम्मू डिविजन की परीक्षा 26 फरवरी से 17 मार्च के बीच हुई थी। वहीं JKBOSE 10वीं कश्मीर डिविजन की परीक्षा 06 मार्च से 19 मार्च के बीच हुई थी। 12वीं जम्मू डिविजन की परीक्षा 23 फरवरी से 23 मार्च और 12वीं कश्मीर डिविजन की परीक्षा 26 फरवरी से 17 मार्च 2018 के बीच हुई थी। बता दें राज्य में जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, JKBOSE की स्थापना जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कानून, 1975 के तहत हुई थी। बोर्ड राज्य में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है। राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की है।