JKBOSE 10th Result 2019: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिवीजन के लिए आयोजित होने वाली वार्षिक नियमित 2019 (समर-जोन) परीक्षा के लिए माध्यमिक स्कूल परीक्षा (कक्षा 10 वीं) के परिणाम और ग्रेड कार्ड जारी कर दिए हैं। जो छात्र इस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट डाउनालोड कर सकते हैं।
JKBOSE Class 10 के परिणाम अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – jkboseresults.net और jkbose.ac.in पर उपलब्ध हैं। जम्मू डिवीज़न के रेगुलर छात्र जो वार्षिक परीक्षा 2019 (समर-जोन) के लिए उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है।
JKBOSE 10वीं का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
1) सबसे पहले जेकेबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in खोलें और रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
2) अब अपना रोल नंबर डालें और व्यू रिजल्ट पर क्लिक करें।
3) आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
4) अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट भी ले लें।
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
https://18.208.213.87/Results/3/Class10thAnnualRegular201819JammuDivisionSummerZoneMay2019/result.aspx
यहां क्लिक करके ऐप में आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।