JAC Result 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा गुरुवार 11 अप्रैल को कक्षा 8 परीक्षा के परिणाम जारी किये जाने थे लेकिन परीक्षा परिणाम अभी भी जारी नहीं किये गए हैं। परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में बोर्ड ने किसी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करेगा। झारखण्ड बोर्ड 8वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके अलावा परीक्षा परिणाम jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। इस साल फरवरी में आयोजित परीक्षा में 5.56 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे।
झारखंड JAC 8वीं परीक्षा का रिजल्ट ऐसे चेक करें: छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर विजिट करें और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब नये पेज पर अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। छात्र Google play store पर उपलब्ध अन्य एप्लिकेशन की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। JAC कक्षा 10, 12 परीक्षा के रिजल्ट मई माह में घोषित होने की संभावना है। पिछले वर्ष 12 जून को कक्षा 10 का परिणाम घोषित किया गया था जिसमें लगभग 59.48 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की थी।