झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 10 जून तक जारी हो सकते हैं। इंटर यानी 12वीं और मैट्रिक यानी 10वीं के नतीजे एक साथ जारी होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं और 12वीं साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो सकता है। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, झारखंड बोर्ड के चेयरमैन अरविंद प्रताप सिंह के ने कहा कि 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे 7 जून से पहले जारी किए हो सकते हैं। वहीं दसवीं के नतीजे 10 जून तक जारी होने की संभावना है। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे। झारखंड बोर्ड नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट jac.ac.in और jharresults.nic.in पर जारी करेगा। वहीं jharkhand.indiaresults.com पर भी आप नतीजे देख सकेंगे। जानते हैं तरीका।
रिजल्ट देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। अपने रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें। इसके अलावा नतीजे आप एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। 10वीं के स्टूडेंट्स -RESULT<space>JAC10<space>ROLL CODE + ROLL NO<space>REGISTRATION NUMBER- लिखकर 56263 पर सेंड करें। वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स -RESULT<space>JAC12<space>ROLL CODE + ROLL NO<space>REGISTRATION NUMBER- लिखकर 56263 इसे सेंड करें। नतीजे आपके फोन पर होंगे।
बता दें इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1490 केंद्रों पर हुई थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को समाप्त हुई थी। बता दें 2017 में, 10वीं का पास प्रतिशत 57.91% और 12वीं का 52.36% था। इस वर्ष लगभग 4.31 लाख स्टूडेंट्स 12वीं और 3.16 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
