http://www.jharresults.nic.in, http://www.jac.nic.in, JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018, http://www.jac.jharkhand.gov.in: झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज जारी हो गए हैं। कक्षा 10 के स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। Jharkhand 10th Board Result 2018, JAC Matric Result 2018, JAC 10th Result 2018 आज शाम 4.00 बजे प्रेस वार्ता में घोषित किए गए। नतीजे वेबसाइट examresults.net/jharkhand, results.gov.in और jharkhand.indiaresults.com पर उपलब्ध होंगे। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। होम पेज से ‘Jharkhand Board Result 2018, JAC Matric Result 2018, JAC 10th Result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रोल नंबर सबमिट करते ही आप नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
इसके अलावा नतीजे आप SMS के जरिए भी देख सकते हैं। एसएमएस से नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – RESULT<space>JAC10<space>ROLL CODE + ROLL NO<space>REGISTRATION NUMBER – और इसे 56263 नंबर पर सेंड करें। बता दें इस वर्ष 10वीं-12वीं की परीक्षा में लगभग 7,48,103 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। इनमें से 10वीं की परीक्षा में बैठने वालों की संख्या 4,31,734 थी।
You can also follow our live coverage on JAC 10th Result 2018 in English
JAC झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 LIVE UPDATES

Highlights
2017 में 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 52.35 और कॉमर्स का 60.09 फीसद रहा था। इस साल (2018) में 3,17,000 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद साइट पर JAC 10th Result 2018 या JAC Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ऑप्शन में अपना रोल नंबर डालें।
नतीजे अब वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। आप इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। लॉगइन करें indiaresults.com पर
10वीं का पास परसेंटेज 59.48 फीसदी है। परीक्षा में 4 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे जिनमें से लगभग 1,28,595 फेल हो गए हैं।
तमाम राज्यों के आए परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है लेकिन झारखंड में उल्टा हुआ है। यहां लड़कों ने बाजी मार ली है। लड़कों का पास परसेंटेज 61.79% और लड़कियों का 57.29% रहा है। परीक्षा में 128956 लड़के और 125878 लड़कियां पास हुई हैं।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद साइट पर JAC 10th Result 2018 या JAC Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ऑप्शन में अपना रोल नंबर डालें।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद साइट पर JAC 10th Result 2018 या JAC Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ऑप्शन में अपना रोल नंबर डालें।
लातेहार जिले का पासिंग परसेंटेज सबसे खराब 38.19% है। 10वीं का ओवर ऑल पास परसेंटेज 59.48 फीसदी है। परीक्षा में 4 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे जिनमें से लगभग 1,28,595 फेल हो गए हैं।
10वीं का पास परसेंटेज 59.48 फीसदी है। परीक्षा में 4 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे जिनमें से लगभग 1,28,595 फेल हो गए हैं।
Jharkhand JAC Class 10 परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं। परीक्षा में 23 फीसदी स्टूडेंट्स ने पहली डिविजन हासिल की है। यानी 1,01,020 स्टूडेंट्स पहली डिविजन से पास हुए। वहीं 1,18,046 स्टूडेंट्स (27%) दूसरी डिविजन और 35,764 यानी 9 फीसदी स्टूडेंट्स तीसरी डिविजन से पास हुए हैं।
नतीजे अब वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। आप इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। लॉगइन करें indiaresults.com पर
10वीं की परीक्षा में लड़कों का रिजल्ट लड़कियों से अच्छा रहा है। लड़कों का पास परसेंटेज 61.79% और लड़कियों का 57.29% रहा है। परीक्षा में 128956 लड़के और 125878 लड़कियां पास हुई हैं।
नतीजे देखने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स इन ऐप्स की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में JAC results या Jharkhand Board results टाइप करें। रेटिंग्स के हिसाब से बेस्ट ऐप चुनें।
स्टूडेंट्स अपने नतीजे स्मार्टफोन ऐप्स पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने स्मार्टफोन की एप्लिकेशन स्टोर में जाएं और सर्च बॉक्स में JAC results 2018 या Jharkhand Board results टाइप करें। कोई भी रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे आप चेक कर सकेंगे।
JAC 10वीं के नतीजों में सबसे अधिक पास परसेंटेज हजारीबाग जिले का है। हजारीबाग का पास प्रतिशत में 74.75% है। दूसरे पर रांची-72.93%; तीसरे पर पूर्व सिंहभूम- 68.23%; चौथे पर कुंती-66.93%; पांचवें पर साहिबगंज- 64.09%; छठे पर 63.15% और आखिरी नंबर पर धनबाद सबसे कम 68.19% पासिंग प्रतिशत के साथ है।
इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 59.48% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं।
प्रेस वार्ता में नतीजों की घोषणा हो चुकी है। 10वीं के स्टूडेंट्स 4.30 बजे नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। नतीजे वेबसाइट्स पर इसी समय अपलोड किए जाएंगे। 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होगा।
JAC की ऑफिशियल वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ तकनीकी खराबी के चलते डाउन हो गई है। ऐसे में रिजल्ट्स देखने के लिए स्टूडेंट्स परेशान न हों। नतीजे आप थर्ड पार्टी वेबपोर्टल्स http://www.examresults.net, http://www.results.gov.in और http://www.indiaresults.com पर भी देख सकते हैं।
10वीं और 12वीं आर्ट्स के नतीजे प्रेस वार्ता में घोषित किए जाएंगे। प्रेस वार्ता थोड़ी ही देर में शुरू होगी। प्रेस वार्ता में नतीजों की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स देख सकते हैं।
JAC 12th results 2018 आप विभिन्न वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आपको jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jharresults.nic.in, http://www.examresults.net, http://www.results.gov.in और http://www.indiaresults.com पर विजिट करना होगा।
10वीं और 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स आज अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट आप indiaresults.com पर देख सकते हैं।
आपको बता दें झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC 12वीं आर्ट्स के नतीजे भी मंगलवार को घोषित कर देगा। 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स भी अपने नतीजे आज शाम 4.30 बजे देख सकते हैं। 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jharresults.nic.in, http://www.examresults.net, http://www.results.gov.in और http://www.indiaresults.com पर देख सकते हैं।
12वीं कॉमर्स के रिजल्ट्स की बात करें तो इसमें 6127 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में पास हुए। वहीं 18266 को सेकेंड डिविजन मिली और 2770 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास आउट हुए। आपको बता दें आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का इंतजार भी आज खत्म हो जाएगा। 12वीं आर्ट्स के नतीजे आज जारी होंगे।
12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं। नतीजे 7 जून को जारी हुए थे। 12वीं में 16,618 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से और 26337 सेकेंड डिविजन से पास हुए। 1711 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल मूल्यांकन में देरी की वजह से नतीजों की घोषणा में देरी हुई है। इससे पहले खबरें थीं कि रिजल्ट 9 जून या फिर 10 जून को जारी किया जाएगा लेकिन स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्मा होगा। नतीजों की आज आधिकारिक घोषणा होगी।
बदा दें पिछले साल यानी सेशन 2017-18 में कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 30 मई 2017 को जारी किए गए थे। सेशन 2016-17 में भी दसवीं के नतीजों की घोषणा 20 मई 2016 को हुई थी। इस वर्ष नतीजों की घोषणा में देरी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल मूल्यांकन में देरी की वजह से नतीजों की घोषणा में देरी हुई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें झारखंड बोर्ड (JAC) ने 7 जून को 12वीं के साइंस और कॉमर्स परीक्षा परिणाम जारी कर दिए थे। साइंस में 48.34% स्टूडेंट्स और कॉमर्स में 67.49% स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, झारखंड 12वीं आर्ट्स के नतीजों की घोषित बाकी है।
झारखंड एकेडेमिक काउंसिल यानी JAC का गठन झारखंड बनने के बाद 26 दिसंबर 2003 झारखंड एकेडेमिक काउंसिल एक्ट के तहत हुआ था। पिछले साल झारखंड बोर्ड के 57.91% स्टूडेंट्स ने मैट्रिक यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी।
नतीजे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन नतीजे देखने के लए आप examresults.net, results.gov.in और indiaresults.com पर विजिट कर सकते हैं। यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं।
10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज शाम 4.30 बजे जारी होंगे। नतीजों की घोषणा प्रेस वार्ता में होगी। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के मार्क्स ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।