Jharkhand Board Results: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एग्जाम कंप्लीट हो गए हैं और जल्द ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा बताया गया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकेगा। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट देख सकेंगे।
बता दें कि झारखंड बोर्ड की ओर से 11 फरवरी से 3 मार्च के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की गईं थीं। छात्रों एवं अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डिटेल नहीं दी गई है।
पुलिस कांस्टेबल के 9000 पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
JAC की तरफ से कब आएगा रिजल्ट?
छात्र JAC की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट स्ट्रीम वाइज- आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स का अलग-अलग जारी होगा। रिजल्ट का लिंक भी स्ट्रीम वाइज वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर एक्टिव होगा। नतीजे रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर पाएंगे।
IIM संबलपुर के दीक्षांत समारोह में बना इतिहास, 60 प्रतिशत महिलाएं हुईं ग्रैजुएट
कैसे देखें झारखंड बोर्ड का रिजल्ट?
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट के एक्टिव लिंक (स्ट्रीम के अनुसार) पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।
उत्तराखंड हाईस्कूल में 6वीं रैंक टॉपर पीयूष डंगवाल, इस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर
बता दें कि झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा। इसलिए अगर आप रोल नंबर या रोल कोड भूल गए हैं तो एडमिट कार्ड ढूंढ़कर अभी से अपने पास रख लें जिससे आपको रिजल्ट चेक करने में आपको समस्या न हो।