Jharkhand Academic Council (JAC) ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे काउंसिल की आधिकारिक साइट पर दोपहर 3 बजे जारी किए गए। यह परीक्षाएं काउंसिल द्वारा 16 फरवरी से 1 मार्च के बीच आयोजित कराई गई थीं। नतीजे देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर ‘Result 10 Class 2016’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा जहां छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दिए हुए कॉलम्स में भरनी होगी। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करने पर नतीजे स्क्रीन पर शो होने लगेंगे।
Read Also: BSEB 12th Arts Result 2016: आज आएंगे बिहार बोर्ड के नतीजे, biharboard.ac.in पर देखें
छात्र इन नतीजों को भविष्य में इस्तेमाल के लिए डाउनलोड/सेव कर सकते हैं। रिजल्ट की वास्तविक प्रति छात्रों को बाद में स्कूल से दे दी जाएगी। परीक्षा में कुल 70.036 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं वहीं 65.038 छात्राओं ने परीक्षा में बाजी मारी है। गौरतलब है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल नतीजों में गिरावट आई है। पिछले साल 71.2 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी