JEECUP UP Polytechnic Result 2019: पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) का परिणाम आज 20 जून को घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 26 मई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) द्वारा आयोजित की गई थी। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। UP JEE परीक्षा की अंतिम उत्‍तर कुंजी कुछ ही देर पहले जारी की जा चुकी है।

एग्जाम क्लियर करने वालों को काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट सेशन के लिए उपस्थित होना होगा। अंत में चुने गए छात्र उत्तर प्रदेश के 559 पॉलिटेक्निक संस्थानों में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। रिजल्‍ट और काउंसलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

Highlights

    17:06 (IST)20 Jun 2019
    यहां चेक करें UPJEE आरक्षण मैट्रिक्स

    अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) यदि वे नॉन-क्रिमीलेयर (एनसीएल) - 27%
    अनुसूचित जाति (एससी) - 21%
    अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 2%
    विकलांगता वाले व्यक्ति (PwD) (न्यूनतम 40% विकलांगता) - 3%
    स्वतंत्रता सेनानी - 2%
    सैन्य कर्मियों का वार्ड - 5%
    सभी कैटेगरी की लड़की उम्मीदवार - 20%

    16:23 (IST)20 Jun 2019
    क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स को कहां मिलेगा एडमिशन

    जेईईसीयूपी द्वारा आयोजित यूपीजेईई परीक्षा पास करने वाले छात्र यूपी स्थित पॉलिटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। स्कोर को यूपी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (बीटीई) से संबद्ध सभी संस्थानों में स्वीकार किया जाता है।

    15:44 (IST)20 Jun 2019
    UPJEE स्कोर से इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन

    DR AMBEDKAR INSTITUTE OF TECHNOLOGY FOR HANDICAPPED, KANPUR
    JANTA POLYTECHNIC, JAHANGIRABAD, BULANDSHAHAR
    D N POLYTECHNIC, MEERUT
    D J POLYTECHNIC, BARAUT, BAGHPAT
    GANDHI POLYTECHNIC, MUZAFFAR NAGAR
    M G POLYTECHNIC, HATHRAS
    SRI ANARDEVI KHANDELWAL MAHILA POLYTECHNIC, MATHURA
    LUCKNOW POLYTECHNIC, LUCKNOW
    B R ENGINEERING INSTITUTE, BICHPURI, AGRA (RAJA BALWANT SINGHPOLYTECHNIC, BICHPURI , AGRA )
    HEWETT POLYTECHNIC, LUCKNOW

    15:41 (IST)20 Jun 2019
    फाइनल आंसर की जारी, कुछ ही मिनटों में चेक करें अपना रिजल्‍ट

    JEECUP 2019 अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट upjee.org पर जारी कर दी गई है। पहली उत्तर कुंजी 15 जून को जारी की गई थी जिसके खिलाफ कथित तौर पर 117 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की आज जारी की गई है। रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी किए जाने वाले हैं।