http://www.jeeadv.ac.in, JEE Advanced Result 2018, http://www.cportal.jeeadv.ac.in, http://www.jeeadv.nic.in, http://www.jeeadv.av.in, http://www.cbseresults.nic.in, IIT JEE Advanced Result 2018 Topper List: ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम (JEE) एडवांस्‍ड के परिणाम आज, 10 जून को इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, कानपुर द्वारा घोषित कर दिए गए। पंचकुला के प्रणव गोयल 360 में से 337 अंक लाकर अव्वल स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के कैलाश गुप्ता रहे। लड़कियों में कोटा की मीनल पारेख ने सबसे अधिक 318 अंक प्राप्त किए। जिन स्‍टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एग्‍जाम के स्‍कोर और ऑल इंडिया रैंक्‍स (AIR) भी आज ही जारी किए गए।

भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 ने इस वर्ष आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में एकबार फिर परचम लहराया है। इस वर्ष इस संस्थान के 26 बच्चों ने सफलता पाई है। रविवार को जेईई परिणाम घोषित होने के बाद सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा है कि अब सुपर 30 का आकार और भी बड़ा किया जाएगा।

JEE Advanced 2018 Result, कैसे देखें परिणाम: आधिकारिक वेबसाइट http://www.jeeadv.nic.in पर जाएं। 'Result' के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे आपका रोल नंबर व अन्‍य जानकारियां मांगी जाएंगी। इसे भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर होगा। भविष्‍य के लिए इसका एक प्रिंट लेकर रख लें।

JEE Advanced Result 2018: jeeadv.ac.in पर देखें परिणाम

Live Blog

Highlights

    15:46 (IST)10 Jun 2018
    सुपर 30 के 26 बच्‍चे हुए सेलेक्‍ट

    15:23 (IST)10 Jun 2018
    SMS से भी मिलेंगे परिणाम

    यह परीक्षाएं 20 मई को आयोजित कराई गई थीं। जिन्‍होंने पहले से रजिस्‍टर कर रखा है, उन्‍हें उनके परिणाम एसएमएस से भी मिलेंगे। उम्‍मीदवारों को व्‍यक्तिगत रूप से रैंक कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

    14:54 (IST)10 Jun 2018
    टॉपर बोला- जिंदगी का लक्ष्‍य हासिल
    14:06 (IST)10 Jun 2018
    सुपर 30 के 26 स्‍टूडेंट्स सफल

    जेईई एडवांस्‍ड इस साल सुपर 30 के 26 बच्चों ने सफलता पाई है। सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है जब सुपर 30 के आकार को बड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि वे देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके लिए जल्दी ही एक जांच परीक्षा आयोजित करेंगे जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।

    13:18 (IST)10 Jun 2018
    पहले से पता था टॉपर का नाम?

    कई कोचिंग इंस्‍टीट्यूट्स ने पहले ही बता दिया था कि टॉपर प्रणव होंगे और उन्‍हें 337 अंक मिलेंगे। पढ़ें पूरी खबर

    रिजल्‍ट से पहले ही कोचिंग वाले ने बता दिए थे टॉपर्स के नाम!

    12:41 (IST)10 Jun 2018
    कैसे मिलता है IIT में एडमिशन

    IIT में प्रवेश दो चरणों में मिलता है। पहले सीबीएसई जेईई (मेन्‍स) कराता है। उसके बाद टॉप 2,24,000 कैंडिडेट्स जेईई (एडवांस्‍ड) की परीक्षा देते हैं जो कि कोई एक आईआईटी कराता है। मेन्‍स की परीक्षा में एक दिन में दो पेपर होते हैं, हर पेपर 180 अंकों का होता है।

    12:15 (IST)10 Jun 2018
    यहां लॉक करें अपनी सीट

    ज्‍वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी-2018 की वेबसाइट (jossa.nic.in) बुधवार को लॉन्‍च की गई थी। काउंसिलिंग प्रक्रिया को समझाने के लिए 19 जून और 24 जून केा मॉक अलॉटमेंट्स होंगे। उम्‍मीदवार अपनी पसंद को 25 जून तक बदल सकेंगे जो कि रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तारीख है।

    11:56 (IST)10 Jun 2018
    रिजल्‍ट देख लिया, अब करें ये काम

    रिजल्‍ट पाने के बाद, कैंडिडेट्स को सीट चुनने के लिए रजिस्‍टर करना होगा और 15 जून से शुरू होने वाली ज्‍वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी के तहत अपनी पसंद बतानी होगी। आर्किटेक्‍चर ए‍प्‍टीट्यूड टेस्‍ट देने वाले अभ्‍यर्थी अपनी पसंद 18 जून के बाद भर सकेंगे जब उनके परिणाम घोषित होंगे।

    11:24 (IST)10 Jun 2018
    JEE मेन्‍स के टॉपर को 49वीं रैंक

    JEE मेन्‍स के टॉपर रहे सूरज कृष्‍णा को पूरे भारत में 49वीं रैंक मिली हैं। उन्‍होंने 360 में से 286 अंक प्राप्‍त किए।

    11:03 (IST)10 Jun 2018
    सीटों से 1.6 गुना ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स पास

    कुल 1,55,158 स्‍टूडेंट्स ने जेईई की एडवांस परीक्षा दी थी जिसमें से 18,138 उत्‍तीर्ण हुए हैं। जो कि देश के 23 आईआईटी ऑफर की जा रही सीटों (11,279) का 1.6 गुना है। कोटा क्षेत्र के स्‍टूडेंट्स ने ऑल इंडिया लेवल पर 2 और 6 रैंक हासिल की है।

    10:46 (IST)10 Jun 2018
    15 जून से शुरू होगा सीट अलॉटमेंट

    15 जून से सीटों का अलॉटमेंट शुरू होगा। पहली बार जेईई एडवांस्‍ड को पूरी तरह ऑनलाइन मोड में कराया गया है। सफल उम्‍मीदवारों को अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिलेगा जिससे वह इंजीनियरिंग, साइंसेज और आर्किटेक्‍चर में बैचलर्स, इंटीग्रेटेड मास्‍टर्स या बैचलर-मास्‍टर ड्युअल डिग्री ले सकेंगे।

    10:31 (IST)10 Jun 2018
    इस साल के ये हैं टॉपर

    इस साल कुल 11,279 सीट्स ऑफर की जा रही हैं। जेईई एडवांस्‍ड में इस साल 18,138 स्‍टूडेंट्स ने क्‍वालिफाई किया। पंचकूला रीजन के प्रणव गोयल ने इस साल टॉप किया है। उन्‍होंने 360 में से 337 अंक हासिल किए हैं। मीनल पारिख महिलाओं में टॉपर हैं, उन्‍हें 360 में से 318 अंक मिले हैं।

    10:17 (IST)10 Jun 2018
    वेबसाइट पर यहां चेक करें रिजल्‍ट

    10:01 (IST)10 Jun 2018
    रैंक लाने के लिए कम से कम चाहिए इतने नंबर
    09:51 (IST)10 Jun 2018
    रिजल्‍ट के बाद आएगी रैंकिंग

    इस साल परीक्षा आयोजित कराने वाले संस्‍थान इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, कानपुर के अनुसार, परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्‍यर्थियों की अखिल भारतीय रैंक्‍स (AIR) कैटेगरी वाइज वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

    09:37 (IST)10 Jun 2018
    JEE मेन्‍स की कट-ऑफ में गिरावट

    JEE Advanced 2018 में इस साल करीब 2.33 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह संख्‍या थोड़ी कम रही। जेईई मेन्‍स क कट-ऑफ इस साल और नीचे चली गई। CBSE के अनुसार, इस साल कॉमन रैंक 74 रही जो कि 2017 में 81 और 2016 में 100 के मुकाबले कम है। ज्‍वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी की ओर से पहले सीट अलॉटमेंट की घोषणा 27 जून को की जाएगी।

    09:24 (IST)10 Jun 2018
    IIT में महिलाओं के लिए 779 सीटें रिजर्व

    इस साल, आईआईजी ने महिला अभ्‍यर्थियों की सीटें आरक्षित रखने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिलाओं को विभिन आईआईटी में 779 सीटें अलॉट की जाएंगी। आईआईटी खड़गपुर में 113 सीट, धनबाद में 95, कानपुर में 79, बीएचयू में 76, रुड़की में 68, दिल्‍ली में 59, बॉम्‍बे में 58 और आईआईटी गुवाहाटी में 57 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगी।

    09:13 (IST)10 Jun 2018
    आंसर-की वेबसाइट पर मौजूद

    आईआईटी जेईई-एडवांस में प्रश्नपत्रों के दस सेट होते हैं, इसमें एक ही प्रश्न होते हैं, लेकिन इनका क्रम अलग-अलग होता है। परीक्षा की उत्‍तर-कुंजी मई के अंत तक jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दी गई थी।

    08:53 (IST)10 Jun 2018
    पेपर एनालिसिसि पर एक नजर
    08:39 (IST)10 Jun 2018
    कुछ छात्र पहले ही ले चुके दाखिला

    आईआईटी-जेईई (एडवांस)2017 में कुल 1.56 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी और 33,307 छात्र पहले ही आईआईटी, एनआईटी व भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों व सरकार वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में दाखिला ले चुके हैं।

    08:25 (IST)10 Jun 2018
    JEE की परीक्षा पर हुआ था विवाद

    एक वेबसाइट पर आरोप लगाए गए थे कि प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में सात-आठ प्रश्न एक कोचिंग एकेडमी द्वारा 2016 में जारी अभ्यास पत्र से लिए गए हैं। बोर्ड ने इसके जवाब में वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। बोर्ड ने एक बयान में कहा था, "जेईई (मुख्य) परीक्षा-2018 के प्रश्नपत्रों के अभ्यास पत्र से मिलने का तथ्य पूरी तरह निराधार है और बोर्ड की छवि खराब करने के लिए ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है। सीबीएसई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वेबसाइट के मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त (अपराध) के पास 11 अप्रैल को एफआईआर दर्ज करवाई है।"

    08:10 (IST)10 Jun 2018
    पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन हुई परीक्षा

    JEE Advanced 2018 की परीक्षाएं कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट (CBT) मोड में कराई गईं। हर अभ्‍यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एक कंप्‍यूटर टर्मिनल दिया गया था। परीक्षा में दो प्रश्‍न-पत्र पूछे गए थे। पेपर 1 का समय सुबह 9-12 के बीच रहा तो दूसरा पेपर दोपहर 2 से शाम बजे तक चला।

    07:56 (IST)10 Jun 2018
    JEE (Mains) का रहा कुछ ऐसा हाल

    जेईई (मेन्‍स) परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 2,31,024 को जेईई (एडवांस्ड) के लिए योग्‍य पाए गए थे। मेन्‍स में आंध्र प्रदेश के भोगी सूरज कृष्णा ने जेईई की मुख्य परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया था। आंध्र प्रदेश के ही के. वी. आर हेमंत कुमार और राजस्थान के पार्थ लतुरिया दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

    07:42 (IST)10 Jun 2018
    2017 के आंकड़े जानिए

    पिछले साल, जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में कुल 1,59,540 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिनमें 50,455 प्रतिभागियों ने सभी श्रेणियों की लिस्ट में जगह हासिल की। लिंग अनुपात के अनुसार 43,318 लड़कों ने जबकि 7,137 लड़कियों ने सफलता हासिल की थी। सामान्य वर्ग के 23,390, पिछड़े वर्ग-एनसीएल के 9,043, अनुसूचित जाति के 13,312 और अनुसूचित जनजाति के 4,170 छात्र सफल हुए थे।

    07:30 (IST)10 Jun 2018
    पिछले साल के टॉपर्स

    2017 में हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले सर्वेश मेहतानी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-एडवांस्ड) में शीर्ष स्थान हासिल किया था। मेहतानी के बाद पुणे के अक्षत चुग और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। केरल के शाफिल महीन ने दक्षिण जोन में शीर्ष स्थान हासिल किया था।