JEE Mains 2024 News: जेईई मेंस 2024 की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों लिए जरूरी खबर है। जो छात्र देश भर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाकर कुछ गलतियों से बचने की जरूरत है। जानकारी के अनुसार, जेईई मेन 2024 की परीक्षा लगभग एक महीने बाद शुरू हो जाएगी। यह परीक्षा सत्रों में कराई जाएगी। जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी और दूसरा सत्र 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक पूरी कराई जाएगी। तो जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए एनटीए ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिनका ध्यान रखना जरूरी है।
एग्जाम सेंटर पर टाइम से पहुंचे
छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। छात्र कोशिश करें कि वे किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र पर देरी से न पहुंचे। एनटीए ने नोटिस जारी कर अलर्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर देरी से न पहुंचे। छात्रों को जो समय दिया गया है उसी टाइम पर उन्हें परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। इस हिसाब से परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही छात्रों को सेंटर पर पहुंचना होगा। अगर छात्र देरी से पहुंचगे तो वे सेंटर पर दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शन को मिस कर सकते हैं
अलॉट हुई सीट न बदलें
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद छात्रों को ध्यान रखना होगा कि वे अलॉट की गई सीट को न बदलें। अगर कोई छात्र अपनी सीट बदलते हुए पाया गया तो उसे परीक्षा से निरस्त कर दिया जा सकता है।
नकल न करें
परीक्षा देने वाले छात्र किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न करें। नकल न करें। अगर कोई छात्र किसी भी तरह से नकल करते हुए पाया गया तो उसे तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। यानी को वह 3 साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके साथ ही परीक्षा देते समय किसी अन्य शख्स या ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से संपर्क करना भी अनुचित माना गया है।
पेपर छूटने पर दोबारा नहीं होगी परीक्षा
जेईई मेंस एंट्रेस देने वाले छात्र इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी कारण से अगर उनका पेपर छूट जाता है तो दोबारा उनकी परीक्षा नहीं होगी। इसलिए छात्र अपने एडमिट कार्ट में दी तारीख और टाइम पर ही परीक्षा देने पहुंचे। ध्यान रहे कि परीक्षा का केंद्र नहीं बदला जाएगा।
एडमिड कार्ड में न करें छेड़छाड़
जेईई मेंस की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एनटीए ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले छात्र अपनी आईडी में किसी तरह की छेड़छाड़ न करें। अगर आईडी या एडमिट कार्ड में किसी तरह की खरोच या काटपीट या कोई निशान पाया जाता है तो छात्र को परीक्षा केंद्र में जाने से रोका जा सकता है।