JEE Main Result 2022 Today at jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन्स सेशन 1 का रिजल्ट आज यानी 10 जुलाई 2022 को घोषित किया जाएगा। जिसके बाद इस परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
JEE Main Result 2022: जून में हुई थी परीक्षा
एनटीए द्वारा जेईई सेशन 1 मेन्स 23 जून से 29 जून 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 2 जुलाई को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आंसर की के खिलाफ 4 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
How to check JEE Main Session 1 Result 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘JEE Main Session 1 Result 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां, एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि / पासवर्ड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार JEE Main Result 2022 चेक कर सकते हैं।
JEE Main Result 2022: सेशन 2 की परीक्षा भी जल्द
जेईई मेन रिजल्ट की घोषणा के बाद एनटीए छात्रों के अंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। वहीं, जेईई मेन्स सेशन 2 के लिए उम्मीदवारों को 9 जुलाई 2022 तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया था। एनटीए द्वारा यह परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएगी। जेईई मेन्स से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।