JEE Main march Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 मार्च को मार्च सत्र के लिए JEE Main result 2021 घोषित कर दिए है। JEE Main 2021 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। NTA ने JEE Main result 2021 मार्च फाइनल आंसर की जारी की है। मार्च सत्र के लिए जेईई मेन 2021 परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। NTA के आंकड़ों के अनुसार, मार्च सत्र की परीक्षा के लिए 6,19,638 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जो 18 मार्च तक छह स्लॉट में आयोजित की गई थी। परीक्षा 334 शहरों (भारत के बाहर 12 शहरों- बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई सहित) में आयोजित की गई थी। काठमांडू, कुआलालम्पुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत) मे आयोजित की गई थी।
जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र का परिणाम 3 मार्च, 2021 को घोषित किया गया था। जेईई मेन मार्च 2021 परीक्षा के लिए कुल 6,19,638 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा 16 से 18 मार्च, 2021 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा केवल 1 पेपर के लिए आयोजित की गई थी। NTA अब अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों भी ओपेन करेगा। एनटीए दो और सत्रों में – अप्रैल में और मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।
NTA JEE Main March Result 2021 LIVE UPDATES
काव्या चोपड़ा के अलावा पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल और जेनिथ मल्होत्रा और महाराष्ट्र के अथर्व अभिजीत तांबट व बक्शी गार्गी मारकंड ने भी जेईई मेन के मार्च सत्र में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
काव्या बताती हैं कि जेईई मेन के फरवरी सत्र में मैंने 99.97 पर्सेंटाइल हासिल किए थे। किन्तु मेरा लक्ष्य हमेशा से 99.98 पर्सेंटाइल स्कोर करने का था। यही वजह थी कि मैंने जेईई मेन के मार्च सत्र की परीक्षा देने का फैसला किया। पहले अटेम्प्ट मैंने अपना ज्यादा ध्यान फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों पर केंद्रित किया था। इसके बावजूद मेरे केमिस्ट्री विषय में कम अंक आए। मैंने एनालाइज किया की मैंने किस टॉपिक या किस प्रश्न में गलती की। इसके बाद इन 15 दिनों के अंतराल में मैंने अपना पूरा ध्यान केमिस्ट्री विषय पर लगाया और अपने कमजोर टॉपिक्स का अध्ययन किया।
इससे पहले एनटीए द्वारा मंगलवार को ही जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) मेन परीक्षा 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई. एनटीए ने यह आंसर की अपनी jeemain.nta.nic.in पर जारी की।
छह दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया गया। बीई, बीटेक के लिए हुए पेपर 1 के लिए 619638 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
जेईई मेन परीक्षा 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2021 से लेकर 18 मार्च 2021 तक किया गया था. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की एनटीए द्वारा 20 मार्च 2021 को जारी किया गया था जबकि जारी किए गए प्रोविजनल आंसर की पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां 22 मार्च 2021 को दोपहर 01:00 बजे तक आमंत्रित की गई थी. वहीँ इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 02 मार्च 2021 से और आवेदन की अंतिम तारीख 06 मार्च 2021 तय की गई थी.
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन (पेपर-1) मार्च सत्र में 13 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। एनटीए ने 16 मार्च से 18 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की थी।
जेईई मेन से ही देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश का रास्ता निकलेगा।
इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन मार्च सत्र की फाइनल आंसर-की जारी की थी।
इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन मार्च सत्र की फाइनल आंसर-की जारी की थी। जेईई मेन का तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24-28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद चारों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी।
काव्या चोपड़ा - दिल्ली
सिद्धार्थ कालरा - दिल्ली
बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी- तेलंगाना
मदुर आदर्श रेड्डी- तेलंगाना
जोसयुला वेंकट आदित्य - तेलंगाना
ब्रतिन मंडल - पश्चिम बंगाल
कुमार सत्यदर्शी - बिहार
मृदुल अग्रवाल- राजस्थान
जेनिथ मल्होत्रा - राजस्थान
रोहित कुमार - राजस्थान
अश्विन अब्राहम - तमिलनाडु
अथर्व अभिजीत तंबत - महाराष्ट्र
बख्शी गार्गी मकरंद - महाराष्ट्र
परीक्षा 13 भाषाओं - असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में आयोजित की गई थी। जेईई मेन से ही देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश का रास्ता निकलेगा।
जेईई मेन (पेपर-1) मार्च सत्र में 13 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। एनटीए ने 16 मार्च से 18 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की थी। छह दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया गया। बीई, बीटेक में एडमिशन को लेकर हुए पेपर 1 में 619638 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 मार्च को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 मार्च सत्र का परिणाम जारी किया। कुल 13 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई / बीटेक) परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।
मार्च सत्र में कुल 13 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर किया। वे तेलंगाना से बन्नुरु रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी (तेलंगाना), जेनिथ मल्होत्रा (राजस्थान), जोसुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना), रोहित कुमार (राजस्थान), काव्या चोपड़ा (दिल्ली), बृणानंद मंडल (पश्चिम बंगाल), सिद्धार्थ कालरा (दिल्ली), कुमार सत्यदर्शी (बिहार), मृदुल अग्रवाल (राजस्थान), अश्विन अब्राहम (तमिलनाडु), अथर्व अभिजीत ताम्बत (महाराष्ट्र), बख्शी गार्गी मकरंद (महाराष्ट्र)।
यह पहली बार है जब जेईई (मेन) को वर्ष में चार बार और असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती सहित 13 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है।
दिल्ली और महाराष्ट्र के दो-दो उम्मीदवार हैं और पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बिहार के एक-एक उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 100 प्रतिशत का स्कोर बनाया है, जिसमें सिद्धार्थ कालरा, काव्या चोपड़ा, बख्शी गार्गी मकरंद, अथर्व अभिजीत ताम्बत, बृंदान मंडल, अश्विन अब्राहम और कुमार सत्यदर्शी शामिल हैं।
तेलंगाना और राजस्थान से तीन-तीन उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 100 प्रतिशत स्कोर बनाए हैं, जिनमें बन्नुरु रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी, जोसुला वेंकट आदित्य, और मृदुल अग्रवाल, जेनिथ मल्होत्रा और रोहित कुमार शामिल हैं।
इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई (मुख्य) मार्च परीक्षा में तेरह उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। फरवरी की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवारों की संख्या छह थी।
NTA के आंकड़ों के अनुसार, मार्च सत्र की परीक्षा के लिए 6,19,638 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जो 18 मार्च तक छह स्लॉट में आयोजित की गई थी। परीक्षा 334 शहरों (भारत के बाहर 12 शहरों- बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई सहित) में आयोजित की गई थी। काठमांडू, कुआलालम्पुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत) मे आयोजित की गई थी।