JEE Main Result 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 11 सितंबर (शुक्रवार) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2020) की फाइनल आंसर-की के बाद NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्‍ट एक pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन परिणाम 2020 के लिए टॉपर सूची जारी की है। कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाएल हासिल किया है। NTA ने परीक्षा समाप्त होने के बाद केवल छह दिनों में जेईई मेन परिणाम घोषित किया है।

JEE Main Result 2020 Live Updates: Check Here

JEE मेन्‍स रिजल्‍ट में उम्मीदवार की ऑल इंडिया रैंक (AIR), NTA प्रतिशत अंक और कट-ऑफ सहित डीटेल्‍स शामिल होंगे। जैसा कि परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, रैंक की गणना उम्मीदवारों के दोनो परीक्षाओं में से जिसमें बेहतर नंबर हों, उसके आधार पर की जाती है। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया गया तथा इसका डायरेक्‍ट लिंक इस पेज पर भी मौजूद है। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी ताजा अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

JEE Main 2020, Cut-off, Toppers List LIVE Update: Check here

Live Blog

Highlights

    15:07 (IST)12 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: सामान्‍य कैटेगरी के लिए बढ़ गया है कट-ऑफ

    पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष, CRL/ सामान्य कैटेगरी के लिए JEE Main कट-ऑफ में वृद्धि हो गई है जबकि अन्य श्रेणियों के लिए कट-ऑफ में गिरावट आई है।

    14:39 (IST)12 Sep 2020
    JoSAA द्वारा काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया

    जेईई एडवांस के परिणाम घोषित होने के बाद जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। JEE एडवांस्ड का आयोजन 27 सितंबर को होना है।

    14:14 (IST)12 Sep 2020
    NIT Rourkela JEE Main cut-off 2019

    13:32 (IST)12 Sep 2020
    NIT सुरथकल जेईई मेन कट-ऑफ 2019

    13:21 (IST)12 Sep 2020
    एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार

    एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जनवरी और अप्रैल / सितंबर की परीक्षा में जेईई मेन के लिए कुल 5.88 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 4.81 लाख उपस्थित हुए।

    12:50 (IST)12 Sep 2020
    जेईई एडवांस्ड 2020 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

    जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज, 12 सितंबर से शुरू होगी। पात्र उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर परीक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। IIT में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड क्रैक करना होगा।

    12:16 (IST)12 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: कैटेगरी वाइस कटऑफ यहां देखें

    सामान्य रैंक सूची-- 90.3765335

    आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) - 70.2435518

    अन्य बैकवर्डक्लास (OBC-NCL) - 72.8887969

    अनुसूचित जाति (एससी) - 50.1760245

    अनुसूचित जनजाति (ST) - 39.0696101

    विकलांगता वाले लोग (PwD) --0.0618524

    11:46 (IST)12 Sep 2020
    74% ने ही दी थी परीक्षाए

    नटीए ने इस साल कोरोनावायरस महामारी के बीच जेईई मेन 2020 का आयोजन किया था। हालांकि, कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 74% ने परीक्षा दी।

    11:05 (IST)12 Sep 2020
    DASA के लिए प्रवेश के लिए मेरिट सूची

    शैक्षणिक सत्र 2021-22 से डीएएसए के लिए प्रवेश (छात्रों का प्रत्यक्ष प्रवेश) जेईई (मुख्य) में प्राप्त रैंक के आधार पर किया जाएगा। डीएएसए श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए मेरिट सूची एनटीए द्वारा अलग से तैयार की जाएगी।

    10:39 (IST)12 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया

    जेईई मेन परिणाम 2020 को 11 सितंबर को घोषित किया गया है और अब काउंसलिंग और सीट आवंटन होगा, जिसे संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) द्वारा किया जाता है। छात्रों को जेईईए मेन काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट का हिस्सा बनने के लिए JoSAA वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और कोविड -19 के कारण इस वर्ष पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।

    10:13 (IST)12 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: NTA मार्किंग स्कीम

    क्योंकि जेईई प्रतिशत स्कोर देता है, न केवल एक बल्कि कई लोग 100 प्रतिशत स्कोर कर सकते हैं। जेईई मेन 2019 में, कुल 24 उम्मीदवारों ने 11.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जो दोनों सत्रों में संयुक्त रूप से सामने आए।

    09:28 (IST)12 Sep 2020
    NIT तिरुचिरापल्ली जेईई मेन कट-ऑफ 2019

    09:08 (IST)12 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: परिणाम कैसे करें

    चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं

    चरण 2: 'परिणाम देखें / स्कोरकार्ड' पर क्लिक करें

    चरण 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें

    चरण 4: परिणाम उपलब्ध होगा, डाउनलोड करें

    चरण 5: आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

    08:24 (IST)12 Sep 2020
    NIRF रिपोर्ट के अनुसार भारत के टॉप -10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची

    1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास, 2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, 3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे, 4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, 5.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, 6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, 7. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी, 8. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद, 9. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली, 10. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर

    08:03 (IST)12 Sep 2020
    JoSAA 23 IITs, 31 NITs, 25 IIITs और 28 अन्य GFTI सहित 100 संस्थानों में प्रवेश के लिए

    JEE मेन और JEE के उन्नत परिणाम घोषित किए जाने के बाद, JoSAA 23 IITs, 31 NITs, 25 IIITs और 28 अन्य GFTI सहित 100 संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया आयोजित करता है। इन सभी जेईई मेन और जेईई एडवांस में भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश एक ही काउंसलिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा।

    07:50 (IST)12 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट के साथ AIR और RANK

    परिणाम पीडीएफ फाइल में घोषित किया गया है और उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम में उम्मीदवार की अखिल भारतीय रैंक (एआईआर), श्रेणी रैंक (यदि लागू हो), जेईई मेन कट-ऑफ और एनटीए प्रतिशत स्कोर जैसे विवरणों का उल्लेख किया गया है।

    07:00 (IST)12 Sep 2020
    jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर एक्टिव है रिजल्ट लिंक

    संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य परिणाम अब वेबसाइट पर देख है। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

    06:50 (IST)12 Sep 2020
    रिकॉर्ड टाइम में जारी हुआ रिजल्ट

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने परीक्षा समाप्त होने के बाद केवल 5 दिनों में जेईई मेन परिणाम घोषित किया है।

    00:07 (IST)12 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: सबसे ज्यादा तेलंगाना के टॉपर्स, दिल्ली से पांच टॉपर

    जेईई मेन परिणाम 2020 के लिए टॉपर सूची जारी की है। जिसमें सबसे ज्यादा 8 टॉपर्स अकेले तेलंगाना से हैं। शेष टॉपर्स में पांच दिल्ली के, चार राजस्थान के, तीन आंध्र प्रदेश के, दो हरियाणा के और एक-एक गुजरात और महाराष्ट्र के हैं।

    23:58 (IST)11 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: टॉपर्स की सूची

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन परिणाम 2020 के लिए टॉपर सूची जारी की है। कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। यहां देखें सभी टॉपर्स की सूची-

    23:53 (IST)11 Sep 2020
    जेईई मेन रिजल्ट घोषित

    संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए 8.67 लाख से अधिक छात्रों ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं।

    22:44 (IST)11 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: फाइनल आंसर-की जारी

    संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार विषयवार उत्तर कुंजी को वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।

    22:31 (IST)11 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2020 जल्द

    NTA को जल्द ही कभी भी JEE मेन परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। लगभग 6.3 लाख छात्रों, जिन्होंने परीक्षा दी है, आज उनके परिणाम प्राप्त होने की उम्मीद है।

    22:04 (IST)11 Sep 2020
    JoSAA काउंसलिंग के दो मॉक राउंड, सात काउंसलिंग राउंड

    JoSAA काउंसलिंग के दो मॉक राउंड आयोजित करेगा जिसके बाद सात काउंसलिंग राउंड होंगे। अभ्यर्थियों को जोसा वेबसाइट पर भरे गए विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। उम्मीदवार जेईई मेन मॉक काउंसलिंग राउंड के आधार पर जान सकते हैं कि उन्हें कौन सी सीटें मिलेंगी।

    21:35 (IST)11 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: DASA के लिए प्रवेश के लिए मेरिट सूची

    शैक्षणिक सत्र 2021-22 से डीएएसए के लिए प्रवेश (छात्रों का प्रत्यक्ष प्रवेश) जेईई (मुख्य) में प्राप्त रैंक के आधार पर किया जाएगा। डीएएसए श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए मेरिट सूची एनटीए द्वारा अलग से तैयार की जाएगी।

    20:57 (IST)11 Sep 2020
    रिजल्ट चेक करने के लिए क्या करें?

    रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। होमपेज पर, EE जेईई मेन रिजल्ट 2020 ’लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें। अपना जेईई मुख्य परिणाम डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें

    20:38 (IST)11 Sep 2020
    26% छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा, मंत्री ने दी ये सफाई

    इस साल 26% रजिस्ट्रर्ड छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। एक मंत्री ने ट्वीट कर कहा- “जेईई मेन परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। पिछला एक आयोजन इस साल जनवरी में हुआ था। सितंबर में परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए कई छात्रों ने जनवरी की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया हो सकता है इसलिए इस बार परीक्षा में बैठने की आवश्यकता महसूस नहीं की। हम उन नंबरों का पता लगा रहे हैं, ”

    20:05 (IST)11 Sep 2020
    74% रहा जेईई मेन का का अटेंडेंस रेट

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के पहले दिन, बी. आर्क और बी. प्लानिंग प्रवेश परीक्षा में 55% से कम छात्र शामिल हुए थे। इसी तरह लगभग 80% छात्र बी.ई. और आने वाले दिनों में बी. टेक पेपर में उपस्थित हुए। जिसके कारण इस साल जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की अटेंडेंस रेट 74 प्रतिशत रहा है।

    19:43 (IST)11 Sep 2020
    6.35 लाख छात्रों का रिजल्ट जल्द

    शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के एक ट्वीट के अनुसार, कुल 8.58 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में से, केवल 6.35 लाख छात्रों ने वास्तव में अपनी परीक्षाएं दे पाए हैं।

    19:01 (IST)11 Sep 2020
    ये होगा सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस

    रिजल्‍ट की घोषणा के बाद, सीट अलॉटमेंट और प्रवेश प्रक्रिया का काम केंद्रीयकृत सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) / JoSAA या संबंधित राज्य सरकार या संस्थान को सौंप दिया जाता है। NTA संस्थानों में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या और आरक्षण मानदंड के बारे में जानकारी एकत्र नहीं करता है, इसके बाद उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेजों के साथ जांच करने की आवश्यकता होती है।

    18:38 (IST)11 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: पर्सेंटाइल मार्क्‍स

    पर्सेंटाइल मार्क्‍स छात्रों को दिए गए रिलेटिव मार्क्‍स का एक मकैनिज्म है। प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के बजाय, उम्मीदवारों के बीच तुलना की जाएगाी और अधिकतम स्कोर करने वालों और उसके बाद वाले के बीच के औसत से पर्सेंटाइल निकाला जाएगा।

    18:20 (IST)11 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट जल्द होगा ऑनलाइन जारी

    रिजल्ट घोषित होने के बाद जो उम्मीदवार जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains Exam) में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देशभर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 1 से 6 सितंबर 2020 तक जेईई मेन्स 2020 परीक्षा (JEE Mains 2020 Exam) आयोजित की थी.

    17:42 (IST)11 Sep 2020
    विदेशों में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची

    रैंक 1: मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)

    रैंक 2: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

    रैंक 3: कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

    रैंक 4: ईटीएच ज्यूरिख - स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

    रैंक 5: कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (यूसीबी)

    रैंक 6: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

    रैंक 7: इंपीरियल कॉलेज लंदन

    रैंक 8: नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU), सिंगापुर

    रैंक 9: सिंघुआ विश्वविद्यालय

    रैंक 10: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर

    17:16 (IST)11 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: सीट अलॉटमेंट प्रोसेस

    परिणाम की घोषणा के बाद, डेटा को सीट आवंटन प्रक्रिया और प्रवेश प्रक्रिया के लिए सेंट्रलाइज्ड सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) / JoSAA या संबंधित राज्य सरकार या संस्थान को सौंप दिया जाता है। एनटीए संस्थानों में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या और आरक्षण मानदंड के बारे में जानकारी एकत्र नहीं करता है, इसके बाद उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेजों के साथ जांच करने की आवश्यकता होती है।

    16:59 (IST)11 Sep 2020
    परिणाम घोषित होने के बाद क्या?

    जेईई मेन्स 2020 परिणाम घोषित होने के बाद, शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवारों को जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के लिए बुलाया जाएगा। उसी के लिए पंजीकरण 12 सितंबर, 2020 से शुरू होगा।

    16:44 (IST)11 Sep 2020
    JoSAA क्या है?

    संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) पात्र छात्रों के लिए स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा और प्रक्रिया 6 अक्टूबर से अस्थायी रूप से शुरू होगी।

    16:18 (IST)11 Sep 2020
    JEE Main Result 2020 LIVE Updates: रैंक सूची कैसे प्राप्त करें?

    जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन प्रवेश विवरण को गलत बताया है वे जेईई मेन रैंक सूची के नाम-वार की खोज कर सकते हैं। हालांकि, एनटीए किसी भी जेईई रैंक की सूची या नाम से जेईई मेन्स के परिणाम की जांच करने का प्रावधान नहीं करेगा। इसलिए, जेईई मेन 2020 के परिणाम की जांच करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड / जन्म तिथि को रखने की सलाह दी जाती है।

    16:10 (IST)11 Sep 2020
    शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट को लेकर दी ये जरूरी सूचना, छात्रों और पैरेंट्स का किया धन्यवाद

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में एक ट्वीट में बताया कि जेईई मेन 2020 सितंबर का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। NTA ने JEE 2020 परिणाम घोषणा प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने सरकार पर भरोसा रखने के लिए छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद भी किया।

    15:50 (IST)11 Sep 2020
    टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जो जेईई एडवांस का मौका

    टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जो जेईई मुख्य परीक्षा में ( JEE Main 2020)को ही जेईई एडवांस में आवेदन करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि जेईई मेंन की कट ऑफ रिजल्ट के बाज जारी की जाएगी। जेईई मेन के कट ऑफ मार्क्स के आधार पर उम्मीदवार अपने पसंद के इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    15:18 (IST)11 Sep 2020
    लगभग 6.3 लाख उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार

    जिन 6.3 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आज अपना परिणाम प्राप्त करेंगे। JEE Main उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए IIT या NIT में प्रवेश लेना चाहते हैं।