JEE Main Paper 2 Result 2019: NTA ने JEE Mains का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। इस साल 08 अप्रैल, 2019 को आयोजित हुई परीक्षा में कुल 1.64 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं और स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आप रिजल्ट पेज पर लैंड हो जाएंगे। इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें। रिजल्ट छात्रों को स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
नैशनल टेस्टिंग एंजेंसी (एनटीए) ने JEE Mains Result Paper 2 2019 की घोषणा कर दी है इस रिजल्ट को आप ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। JEE Main 2019 का आयोजन 7 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक किया गया था। यह JEE Main पेपर को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था। यहां क्लिक करके आप अपने लिए निकली सरकारी नौकरी की जानकारी ले सकते हैं।
Highlights
बोर्ड द्वारा जारी अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक की मदद लें।
https://jeemain.nic.in/WebInfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=45&iii=Y
परीक्षा के प्रत्येक सत्र के लिए उम्मीदवारों के कुल अंकों की गणना उनके प्रदर्शन के आधार पर 0 से 100 तक की जाएगी। जेईई मेन पेपर II के लिए, पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या जनवरी में 1,80,052 से गिरकर अप्रैल में 1,69,767 हो गई है।
1: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
2: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
3: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कालीकट
4: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कालीकट
5: इंजीनियरिंग कॉलेज
6: स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल
7: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली
8: जामिया मिलिया इस्लामिया
9: स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर विजयवाड़ा
10: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
रिजल्ट होस्ट करने का दावा करने वाला एक फर्जी लिंक पाया गया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किया गया है जबकि नकली लिंक jeemainnic.in है। चूंकि अंतर केवल एक डॉट (.) का है, इसलिए छात्र भ्रमित हो सकते हैं।
जनवरी सत्र में, 390 परीक्षा केंद्रों में एक ट्रांसजेंडर, 75,658 महिला और 1,04,393 पुरुष उम्मीदवारों सहित कुल 1,80,052 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
जेईई मेन जनवरी परीक्षा के पेपर 2 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह अंतिम उत्तर कुंजी है और उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
National Testing Agency ने जेईई मेन पेपर 1 के परिणाम की घोषणा 29 अप्रैल को कर दी थी पहले इस रिजल्ट को 30 अप्रैल को घोषित किया जाना था लेकिन इसे तय समय से पहले घोषित कर दिया गया और जेईई पेपर 2 के मामले में भी ऐसा ही किया गया है। इसका रिजल्ट तय समय से एक दिन पहले घोषित कर दिया गया है।
JEE Main paper II के टॉपर गुल्लापुड़ी एन लक्ष्मीनारायण ने 99.91 पर्सेंटाइल हासिल किया है। वे आगे आर्किटेक्चर के बजाय बीटेक करना चाहते हैं जबकि उन्होनें आर्किटेक्चर में टॉप किया है।
JEE Main Exam को पास करने के बाद आवेदक को NITs, IIITs, CFTIs, SFIs और राज्य के प्रमुख इंजिनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिलता है इन इंस्टीट्यूट्स के टेक्निकल कोर्सेस में प्रवेश ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर मिलता है। इस पेपर में रीइवेल्यूशन का कोई प्रावधान नहीं है। फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाता है।