NTA JEE Main January 2020 Result: एनटीए ने जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वह अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसका स्कोर कम है तो वह अप्रैल में होने वाले जेईई मेन्स एग्जाम को दे सकता है। इस तरह वह अपने नंबर बढ़वा सकता है। इस बार एनटीए ने रेकॉर्ड 10 दिन के अंदर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
JEE Main Result 2020 Declared: Check Direct Link Here
अप्रैल-जेईई मेन 2020 एग्जाम के बाद एनटीए द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट की घोषणा की जाएगी। जनवरी 2020 और अप्रैल 2020 में सभी कैंडिडेट्स के स्कोरों में से बेहतर पर विचार करके कैंडिडेट्स की रैंक जारी की जाएगी। जनवरी 2020 के सत्र में B.E/B.Tech के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवार रजिस्टर थे। इनमें से 869010 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इस साल 52,251 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
एनटीए जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा का रिजल्ट 17 जनवरी 2020 को जारी किया गया जिसमें देश के 41 छात्रों ने टॉप किया है। लेकिन इससे भी ज्यादा खास बात यह रही कि जेईई मेन रिजल्ट में 9 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल करने में सफलता पाई है।
जेईई मेन की सफलता में उत्तर प्रदेश और बिहार की बात करें तो इस उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों से मात्र एक-एक उम्मीदवार टॉपर्स लिस्ट में जगह पाने में कामयाबी हासिल की है।
जेईई मेन परीक्षा का आयोजन एनटीए ने देश और दुनिया के 570 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 869010 कैंडीडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था।
अप्रैल की परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही जेईई मेन की रैंक जारी की जाएगी। दोनों परीक्षा में सबसे बेहतर परर्सेंटाइल के आधार पर रैंक जारी की होगी। यदि छात्र एक ही परीक्षा में शामिल हुए हैं तो उनकी रैंक उसी परीक्षा के आधार पर जारी की जाएगी।
जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा में भाग लिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां सफल उम्मीदवारों के रैंक, स्कोर आदि सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जेईई मेन में राज्यवार 41 कैंडीडेट्स ने टॉप किया है, जबकि 9 कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिले हैं। जैसे अगर आपका पर्सेंटाइल 60 फीसद है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 60 फीसद उम्मीदवारों से ज्यादा माक्र्स हासिल किए हैं।
जेईई मेन अप्रैल 2020 ( JEE Main April 2020 Registration ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी को शुरू होगी और इसके लिए 7 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन फीस 8 मार्च 2020 तक जमा कराई जा सकेगी। इमेज अपलोडिंग की डेडलाइन भी 8 मार्च 2020 तय की गई है।
जेईई मेन अप्रैल 2020 ऑनलाइन मोड में 5 अप्रैल, 7 अप्रैल से 9 अप्रैल और 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित होगा। JEE Main January और JEE Main April के NTA Score के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। इसके बाद IIT में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा JEE Advanced होगी।
जेईई एडवांस्ड 2020 ( JEE Advanced 2020 ) का आयोजन 17 मई, 2020 को होगा। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर ढाई से साढ़ें पांच बजे तक होगा। यह पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा परिणामों की घोषणा 8 जून को हो सकती है। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 12 जून को आयोजित किया जा सकता है, जिसका रिजल्ट 16 जून को जारी होगा। सीटों का आंवटन 17 जून से शुरू होगा।
जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन करने वालों को जेईई एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलता है जिससे आईआईटी में दाखिला मिलता है। उम्मीदवारों को B.E, B.Tech. B.Arch. and B. Plan प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है।
जेईई मेन जनवरी परीक्षा 2020 देश और विदेश के कुल 233 शहरों में आयोजित की गई थी। B.E./B. Tech के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके लिए देश-विदेश में 570 परीक्षा केंद्र थे। इन केंद्रों पर कुल 536 पर्यवेक्षक, 213 शहर-कोरडिनेटर और 19 क्षेत्रीय कोरडिनेटर तैनात किए गए थे।
जम्मू और कश्मीर के 18 वर्षीय आर्यन गुप्ता 99.733 प्रतिशत स्कोर के साथ राज्य के टॉप किया है। उन्होंने भौतिकी में 99.416, रसायन विज्ञान में 99.653 और गणित में 99.635 अंक हासिल किए हैं।
जेईई मेन के नतीजों के आधार पर छात्र एनआईटी सहित राज्य स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं। आईआईटी के लिए, केवल शीर्ष 2.4 लाख को जेईई एडवांस के लिए चुना जाएगा।
जम्मू और कश्मीर के 18 वर्षीय आर्यन गुप्ता 99.733 प्रतिशत स्कोर के साथ राज्य के टॉप किया है। उन्होंने भौतिकी में 99.416, रसायन विज्ञान में 99.653 और गणित में 99.635 अंक हासिल किए हैं।
जेईई मेन जनवरी परीक्षा 2020 देश और विदेश के कुल 233 शहरों में आयोजित की गई थी। B.E./B. Tech के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके लिए देश-विदेश में 570 परीक्षा केंद्र थे। इन केंद्रों पर कुल 536 पर्यवेक्षक, 213 शहर-कोरडिनेटर और 19 क्षेत्रीय कोरडिनेटर तैनात किए गए थे।
पर्सेंटाइल निकालने का तरीका है कि 100 x किसी ग्रुप में सर्वाधिक अंक लाने वाले कैंडिडेट्स से कम अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या/ग्रुप के कुल कैंडिडेट्स की संख्या. जैसे किसी छात्र को 70 प्रतिशत अंक मिले और 70 प्रतिशत से कम मार्क्स लाने वाले छात्रों की कुल संख्या 15000 है, जबकि ग्रुप में कुल छात्रों की संख्या 18000 थी तो पर्सेंटाइल इस तरह से निकाला जाएगा। 100x15000/18000=83.33 फीसद
पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिले हैं। जैसे अगर आपका पर्सेंटाइल 60 फीसद है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 60 फीसद उम्मीदवारों से ज्यादा माक्र्स हासिल किए हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जेईई मेन में राज्यवार 41 कैंडीडेट्स ने टॉप किया है, जबकि 9 कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा में भाग लिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां सफल उम्मीदवारों के रैंक, स्कोर आदि सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
अप्रैल की परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही जेईई मेन की रैंक जारी की जाएगी। दोनों परीक्षा में सबसे बेहतर परर्सेंटाइल के आधार पर रैंक जारी की होगी। यदि छात्र एक ही परीक्षा में शामिल हुए हैं तो उनकी रैंक उसी परीक्षा के आधार पर जारी की जाएगी।
जेईई मेन परीक्षा का आयोजन एनटीए ने देश और दुनिया के 570 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 869010 कैंडीडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था।
जेईई मेन की सफलता में उत्तर प्रदेश और बिहार की बात करें तो इस उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों से मात्र एक-एक उम्मीदवार टॉपर्स लिस्ट में जगह पाने में कामयाबी हासिल की है।
एनटीए जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा का रिजल्ट 17 जनवरी 2020 को जारी किया गया जिसमें देश के 41 छात्रों ने टॉप किया है। लेकिन इससे भी ज्यादा खास बात यह रही कि जेईई मेन रिजल्ट में 9 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल करने में सफलता पाई है।
सात से नौ जनवरी तक दो शिफ्ट में 233 शहरों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए नौ लाख 21 हजार 261 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा में आठ लाख 69 हजार 10 शामिल हुए।
जनवरी परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद अब अप्रैल 2020 में होने वाले जेईई मेन की प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। अप्रैल एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 7 मार्च तक हाेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान और इमेजेस अपलाेड करने की प्रक्रिया 8 मार्च तक हाेगी। ये परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल काे हाेगी।
ये रिजल्ट 31 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन एनटीए ने रिकॉर्ड टाइम में परिणाम घोषित कर दिया। आठ राज्यों के 9 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिसमें राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 2-2 स्टूडेंट्स हैं।
नौ छात्रों को 100 परसंटाइल मिला है। एनटीए ने ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की है। एनटीए वेबसाइट के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑल इंडिया रैंक अप्रैल जेईई मेन एग्जाम के बाद जारी की जाएगी।
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वालों में दिल्ली के निशांत अग्रवाल, गुजरात के निसर्ग चड्ढा, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, आंध्र प्रदेश के जीतेंद्र और तथवर्ती विष्णु श्री साइ शंकर, राजस्थान के अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी एवं तेलंगाना के रोंगला अरुण सिद्धार्थ और चागरी कौशल कुमार रेड्डी शामिल हैं।
देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मुख्य परीक्षा कराई जाती है, जबकि आईआईटी में प्रवेश लिए इच्छुक छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा पास करनी होती है। जेईई एडवांडस की परीक्षा देने के लिए जेईई मुख्य परीक्षा में पास होना आवश्यक है।
8.69 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 6.04 लाख पुरुष, 2.64 लाख महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर प्रतिभागी थे। यह परीक्षा सात से नौ जनवरी के बीच तीन पालियों में कराई गई।
पेपर 1 सुबह 9 से दोपहर और पेपर 2 दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 12 जून, 2020 को आयोजित किया जाएगा। परिणाम के आधार पर, सीट आवंटन 17 जून, 2020 से शुरू होगा।
देश और विदेश के कुल 233 शहरों में आयोजित की गई थी। B.E. /B. Tech के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे। इस परीक्षा में देश और विदेश में 570 परीक्षा केंद्र थे। परीक्षा की सुचारू और निष्पक्ष देखरेख के लिए इन केंद्रों पर कुल 536 पर्यवेक्षक, 213 शहर-समन्वयक और 19 क्षेत्रीय समन्वयक तैनात किए गए थे।
जनवरी 2020 के सत्र में B.E/B.Tech के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवार रजिस्टर थे। इनमें से 869010 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इस साल 52,251 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
अप्रैल-जेईई मेन 2020 एग्जाम के बाद एनटीए द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट की घोषणा की जाएगी। जनवरी 2020 और अप्रैल 2020 में सभी कैंडिडेट्स के स्कोरों में से बेहतर पर विचार करके कैंडिडेट्स की रैंक जारी की जाएगी।
इस बार एनटीए ने रेकॉर्ड 10 दिन के अंदर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। देश के 233 शहरों और विदेश में रोजाना दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी, 2020 तक किया गया था। कुल 9,21,261 कैंडिडेट्स ने इस बार बीई/बीटेक की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। देश और विदेश में करीब 570 परीक्षा केंद्र थे।
अब अप्रैल जेईई (मेन)-2020 एग्जाम के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की शुरुआत 7 फरवरी, 2020 को होगी। अप्रैल सेशन के लिए 7 मार्च, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। 8 मार्च, 2020 तक इमेज अपलोड कर सकते हैं और ऐप्लिकेशन फीस का पेमेंट कर सकते हैं। अप्रैल जेईई (मेन)-2020 एग्जाम का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में 5 और 7 अप्रैल, 2020 सेलेकर 9 और 11 अप्रैल, 2020 तक होगा।
जनवरी 2020 जेईई मेन एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स दो तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एक तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर और या फिर नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट। जेईई मेन की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। पेपर में किसी भी तरह की नकल को रोकने के लिए लाइव सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी।