JEE Main Paper 2 Result 2019 Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने मंगलवार 14 मई, 2019 को जेईई मेन पेपर 2 (आर्किटेक्चर) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जेईई मेन टाइम टेबल के अनुसार, जेईई मेन पेपर 2 (आर्किटेक्चर) के परिणाम बुधवार 15 मई, 2019 को घोषित किए जाने थे लेकिन NTA ने रिजल्ट आज ही वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इस वर्ष 08 अप्रैल, 2019 को आयोजित हुई परीक्षा में कुल 1.64 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
JEE Main Paper 2 रिजल्ट 2019 कैसे चेक करें: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं और स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आप रिजल्ट पेज पर लैंड हो जाएंगे। इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें। रिजल्ट छात्रों को स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
ये है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक:
https://jeemain.nic.in/jeemainresult/root/authcandwithdob.aspx
जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट पहले 30 अप्रैल, 2019 को घोषित किए गए थे। जारी रिजल्ट के अनुसार 24 उम्मीदवारों ने 100 फीसदी पर्सेंटाइल स्कोर किया था। इनमें से 15 जनवरी सत्र से थे और अन्य 9 छात्रों ने अप्रैल के प्रयास में यह स्कोर हासिल किया था। JEE मेन स्कोर NITs, IIITs, CFTIs और यहां तक कि निजी इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जरूरी है।
यहां क्लिक करके आप जान सकते हैं कि आपके लिए कौन सी सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।