JEE Main Admit Card January 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) JEE मेन्‍स 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। JEE Main परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी से 11 जनवरी के बीच आयोजित किया जाना है।

JEE Main 2020 admit card: NTA ने JEE मेन 2020 का एडमिट कार्ड जारी किया, यहां डाउनलोड करने के लिए देखें स्टेप्स

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर, एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें
चरण 3: आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: मांगी गई जरूरी जानकारी के जरिए लॉग-इन करें।
चरण 5: अब डैशबोर्ड में एडमिट कार्ड, डाउनलोड करें और प्रिंट-आउट ले लें।

परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है और 2020 के लिए अगला सत्र 3 से 9 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किया जाएगा। जनवरी सत्र के लिए कुल 9,34,608 ( 9.34 लाख) छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। पिछले साल जेईई मेन (अप्रैल और जनवरी दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित) में कुल 11,47,125 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

Live Blog

15:18 (IST)07 Dec 2019
NTA JEE Main Admit Card 2019 LIVE Updates: ये डॉक्‍यूमेंट्स लेकर पहुंचना होगा एग्‍जाम सेंटर

JEE Mains 2020 की परीक्षा में छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ, एग्जाम सेंटर में एक फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी साथ रखना होगा। बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बिना किसी भी परीक्षार्थी को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

14:23 (IST)07 Dec 2019
NTA JEE Main Admit Card 2019 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

08:43 (IST)07 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: इतने छात्रों ने किया है आवेदन

JEE Mains 2020 जनवरी सत्र के लिए कुल 9,34,608 (9.34 लाख) छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा 06 से 11 जनवरी तक आयोजित की जानी है।

08:08 (IST)07 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: जनवरी में आयोजित की जाएगी परीक्षा

JEE Main परीक्षा 06 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 9:30 से 12:30 तथा 2:30 से 5:30 बजे की दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी।

07:51 (IST)07 Dec 2019
JEE Main Admit Card January 2020: कब करें संपर्क

हेल्‍पलाइन नंबर सभी वर्किंग डे पर चालू रहेगा तथा वीकेंड्स पर बंद रहेगा। उम्‍मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी किसी समस्‍या के चलते हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

07:32 (IST)07 Dec 2019
एडमिट कार्ड पर चेक कर लें अपना रिपोर्टिंग टाइम

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपना रिपोर्टिंग टाइम भी एडमिट कार्ड पर देख लें। परीक्षा में समय से पहुंचना बेहद जरूरी है इसलिए रिपोर्टिंग टाइम पर ही एग्‍जाम सेंटर पहुंचें। देर से पहुंचने वाले उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

07:22 (IST)07 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: सावधनीपूवर्क चेक करें सारी स्‍पेलिंग्‍स

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर अपना नाम, माता-पिता के नाम और अन्य विवरणों की स्‍पेलिंग्‍स सावधानीपूर्वक चेक करनी चाहिए। अगर कोई भी स्‍पेलिंग गड़बड़ है तो उम्‍मीदवार जो पहचान पत्र में लिखी डीटेल्‍स से मेल नहीं खाती, तो उम्‍मीदवार का आवेदन रद्द भी हो सकता है।

06:53 (IST)07 Dec 2019
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने पर यहां करें संपर्क

एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती होने पर फौरन NTA के अधिकारियों को संपर्क करें। संपर्क करने के लिए उम्‍मीदवार 0120-6895200 पर कॉल करें।

22:28 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: जेईई मुख्य नया परीक्षा पैटर्न

नई परीक्षा की शुरुआत के बाद, परीक्षा पैटर्न कैसा दिखेगा

21:32 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: जेईई मेन्स मार्किंग स्कीम भी जानें

प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के लिए होगा और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा जबकि संख्यात्मक प्रकार के प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। एप्टीट्यूड टेस्ट 200 अंकों का होगा। बार्क के लिए ड्राइंग टेस्ट में जो 100 अंकों का था, उसमें तीन प्रश्न थे और अब केवल दो प्रश्न होंगे।

21:07 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: एग्जाम के बाद ये होगा अगला स्टेप

जेईई मेन्स जनवरी एग्जाम 2020 6 से 11 के बीच आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए एडमिट कार्ड आज जारी हो गए हैं। परीक्षा के बाद, उत्तर कुंजी ऑनलाइन जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकेंगे।

20:46 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: एडमिट कार्ड के साथ इन डॉक्यूमेंट्स को भी रखें साथ

जेईई मेन्स 2020 की परीक्षा में छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ, एग्जाम सेंटर में एक फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी साथ रखना होगा। बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बिना किसी भी परीक्षार्थी को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

20:10 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: हॉल टिकट के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

JEE मेंस की परीक्षा में शामिल होने के लिए एनटीए की ओर से हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में छात्रों के लिए इसे डाउनलोड करना अनिवार्य है। बता दें कि हॉल टिकट या एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा मुहैया कराई गई है।

19:34 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: छात्रों के लिए महत्‍वपूर्ण है JEE Main एग्जाम

इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए JEE Main परीक्षा बेहद महत्‍वपूर्ण है। इस परीक्षा में पास करने के बाद ही बेहतर संस्‍थानों में दाखिला लेना संभव हो पाता है। आईआईटी से लेकर एनआईटी तक जैसे इंस्‍टीट्यूसंस में दाखिला इस परीक्षा के जरिये ही मिलता है। इस परीक्षा की मेरिट लिस्‍ट में बेहतर स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्रों के लिए अच्‍छी संभावनाएं होती हैं।

19:05 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: अगर एडमिट कार्ड में है कोई गड़बड़ी तो तुरंत यहां संपर्क करें

जेईई मेन्स के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुके हैं। अगर  एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती हो तो फौरन NTA के अधिकारियों को संपर्क करें। संपर्क करने के लिए उम्‍मीदवार 0120-6895200 पर कॉल करें।

18:36 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

NTA ने JEE मेन 2020 का एडमिट कार्ड जारी किया, यहां डाउनलोड करने के लिए देखें स्टेप्स

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर, एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें
चरण 3: आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: मांगी गई जरूरी जानकारी के जरिए लॉग-इन करें।
चरण 5: अब डैशबोर्ड में एडमिट कार्ड, डाउनलोड करें और प्रिंट-आउट ले लें।

18:12 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: जेईई मेन्स परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी

17:39 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: अब इस लिंक पर एक्टिव होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को यह नोट करना होगा कि वेबसाइट jeemain.nic.in से jeemain.nta.nic.in पर बदल दी गई है। लिंक को एक्टिव किया जाना बाकी है और NTA अधिकारियों के मुताबिक, एडमिट कार्ड का लिंक शाम 6 बजे तक लाइव हो जाएगा।

17:12 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: जेईई मेन 6 जनवरी से 11 जनवरी तक, जानें अगले सत्र का शेड्यूल

जेईई मेन 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाना है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और 2020 के लिए अगला सत्र 3 से 9 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

16:29 (IST)06 Dec 2019
आपको कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी, यहां जानें

जब आधिकारिक वेबसाइट पर 'JEE Main' टैब, nta.ac.in को 'JEE Main 2020 New' के लिए दिखता है, तो इसका मतलब है कि एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव हो चुका है। इसलिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर एक नजर बनाए रखें, एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।

16:01 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: क्या है जेईई मेन्स की परीक्षा? जानें

JEE मेन का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। जेईई मेन स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा है और आईआईटी में स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा भी है।

15:34 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: 2 शिफ्ट में होंगे एग्जाम

एग्जाम दो शिफ्ट में होगा, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगा।

15:04 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: एग्जाम के बाद जारी होगी आंसर-की

जेईई मेन्स जनवरी एग्जाम 2020 6 से 11 के बीच आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए एडमिट कार्ड आज किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। परीक्षा के बाद, उत्तर कुंजी ऑनलाइन जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकेंगे।

14:34 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: इतने छात्रों ने किया है आवेदन

JEE Mains 2020 जनवरी सत्र के लिए कुल 9,34,608 (9.34 लाख) छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा 06 से 11 जनवरी तक आयोजित की जानी है।

14:06 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं एडमिट कार्ड

JEE मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

13:01 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: जनवरी में आयोजित की जाएगी परीक्षा

JEE Main परीक्षा 06 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 9:30 से 12:30 तथा 2:30 से 5:30 बजे की दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी।

12:30 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: हेल्‍पलाइन नंबर पर कब करें संपर्क

हेल्‍पलाइन नंबर सभी वर्किंग डे पर चालू रहेगा तथा वीकेंड्स पर बंद रहेगा। उम्‍मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी किसी समस्‍या के चलते हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

12:29 (IST)06 Dec 2019
कब करें संपर्क

हेल्‍पलाइन नंबर सभी वर्किंग डे पर चालू रहेगा तथा वीकेंड्स पर बंद रहेगा। उम्‍मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी किसी समस्‍या के चलते हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

12:08 (IST)06 Dec 2019
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने पर यहां करें संपर्क

एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती होने पर फौरन NTA के अधिकारियों को संपर्क करें। संपर्क करने के लिए उम्‍मीदवार 0120-6895200 पर कॉल करें।

11:34 (IST)06 Dec 2019
एडमिट कार्ड पर चेक कर लें अपना रिपोर्टिंग टाइम

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपना रिपोर्टिंग टाइम भी एडमिट कार्ड पर देख लें। परीक्षा में समय से पहुंचना बेहद जरूरी है इसलिए रिपोर्टिंग टाइम पर ही एग्‍जाम सेंटर पहुंचें। देर से पहुंचने वाले उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

11:00 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर मिलेंगी ये जानकारियां

एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, टाइमिंग, उम्‍मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सभी जानकारियां चेक कर लें।

10:32 (IST)06 Dec 2019
JEE Main Admit Card 2020 LIVE Updates: सावधनीपूवर्क चेक करें सारी स्‍पेलिंग्‍स

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर अपना नाम, माता-पिता के नाम और अन्य विवरणों की स्‍पेलिंग्‍स सावधानीपूर्वक चेक करनी चाहिए। अगर कोई भी स्‍पेलिंग गड़बड़ है तो उम्‍मीदवार जो पहचान पत्र में लिखी डीटेल्‍स से मेल नहीं खाती, तो उम्‍मीदवार का आवेदन रद्द भी हो सकता है।