JEE Main Admit Card 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2018 की मेन्स परीक्षा, 8 अप्रैल 2018 को आयोजित होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। छात्र अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई जेईई के आधिकारिक वेब-पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एडमिट कार्ड मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड सिर्फ वेबसाइट https://jeemain.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है कि वे नियमित वेब-पोर्टल चेक करते रहें। मार्च के दूसरे सप्ताह में किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक हेल्पडेस्क भी है जो वर्किंग डेज पर ऐक्टिव रहेगी। अभ्यर्थी सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं। जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं: 7042399520, 7042399521, 7042399525, 7042399526.
बहरहाल, सबसे पहले जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका। प्रवेश पत्र जारी होने पर विजिट करें वेबसाइट https://jeemain.nic.in पर और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, सुरक्षा PIN डालें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर लॉगइन करें। आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। 8 अप्रैल 2018 को पेन और पेपर बेस्ड परीक्षा आयोजित होगी। पेपर I (B.E./B.Tech.) सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक चलेगा। पेपर II (B.Arch./B.Planning) दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक चलेगी। वहीं JEE मेन कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBT) 15 अप्रैल 2018 (रविवार) और 16 अप्रैल 2018 (सोमवार) को आयोजित होगी।
गौरतलब है परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01.12.2017 से 01.01.2018 तक चली थी। परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर की जानकारी प्रवेश पत्र पर उपलब्ध होगी। उत्तर कुंजी और OMR शीट्स दिनांक 24 से 27 अप्रैल, 2018 तक उपलब्ध रहेंगी। पेपर 1 के नतीजे/ स्कोर्स और ऑल इंडिया रैंक (टॉप 220000) 30 अप्रैल 2018 को जारी होंगे। क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी JEE (एडवांस) में बैठ सकेंगे। वहीं ऑल इंडिया रैंक पेपर 2 के नतीजे 31 मई, 2018 को घोषित होंगे।
