JEE Main Session 1 Result 2025, jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2025 की फाइनल आंसर-की 10 फरवरी को जारी कर दी है और आज किसी भी वक्त जेईई मेन रिजल्ट 2025 को जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) BE और BTech पेपर के लिए परिणामों की जांच कर सकेंगे।
एनटीए ने जेईई मेन 2025 का पहला सत्र 22 से 30 जनवरी तक आयोजित किया। जेईई मेन में उपस्थित होने वाले छात्रों और विशेषज्ञों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, 22 से 29 जनवरी के बीच आयोजित जेईई मेन 2025 की सभी शिफ्टों में प्रश्नों में कक्षा 11 और 12 की एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों के लगभग सभी अध्याय शामिल थे।
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए भी अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस लाइव ब्लॉग के जरिए जानें रिजल्ट जारी होने से लेकर डाउनलोड करने तक हर नई जानकारी की सबसे लेटेस्ट अपडेट।
जेईई मेन रिजल्ट 2025 सेशन 1 में 14 लोगों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिसमें से एकमात्र महिला साई मनोगना गुथिकोंडा हैं, जो आंध्र प्रदेश से हैं, यहां उनकी पूरी प्रोफाइल का लिंक दिया गया है।
बता दें कि जेईई सेशन 1 परीक्षा के लिए 12.58 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। NTA ने 10 फरवरी को JEE Main की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और जिन्होंने JEE Main के प्रश्नों को चुनौती दी थी, वे अब प्रश्नों के उत्तर देख सकते हैं। इस साल, एजेंसी ने 12 प्रश्नों को हटा दिया है।
जेईई मेन सेशन 1 के पेपर 1 परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 4,43,622 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें जनरल कैटेगरी की 1,67,790, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 45,627, ओबीसी कैटेगरी की 1,73,668, एससी कैटेगरी की 42,704 और एसटी कैटेगरी की 13,833 लड़कियां शामिल हैं।
हर साल जेईई मेन्स में अच्छा स्कोर करने वाला राज्य आंध्र प्रदेश इस बार पिछड़ गया है। दरअसल, इस बार इस राज्य से केवल एक ही लड़की टॉपर बनी है। उस लड़की का नाम साई मनोगना गुथिकोंडा है। बता दें कि आंध्र प्रदेश से हर साल सबसे ज्यादा टॉपर्स निकलते हैं, लेकिन इस बार सिर्फ 1 ही कैंडिडेट ने टॉप किया है।
एनटीए ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि जेईई मेन 2025 ऑल इंडिया रैंक सेशन 2 का रिजल्ट जारी होने के साथ ही जारी की जाएगी। सेशन 2 परीक्षा के लिए जेईई मेन्स 2025 का रिजल्ट 17 अप्रैल तक जारी किया जाएगा।
जेईई मेन 2025 सेशन 1 में 14 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
1. आयुष सिंघल
2. कुशाग्र गुप्ता
3. दक्ष
4. हर्षा झा
5. राजित गुप्ता
6. श्रेयस लोहिया
7. सक्षम जिंदल
8. सौरव
9. विशद जैन
10. अर्णव सिंह
11. शिवेन विकास तोशनीवाल
12. साई मनोग्ना गुथिकोंडा
13. ओम प्रकाश बेहरा
14. बानी ब्रता माजी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही स्कोरकार्ड के लिए जेईई मेन कैंडिडेट लॉगिन 2025 को एक्टिव करेगी। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा। जेईई मेन परिणाम 2025 स्कोरकार्ड के रूप में जारी किए जाएंगे।
जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जोसा और सीएसएबी काउंसलिंग के माध्यम से एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जेईई मेन्स में उत्तीर्ण होने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2. होम पेज पर दिए गए सत्र 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें।
स्टेप 3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. परिणाम देखें और डाउनलोड करें।
ऐसी कई फर्जी वेबसाइट हैं जो जेईई मेन रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा करती हैं। इसलिए, यहां उन वेबसाइटों की सूची दी गई है, जहां उम्मीदवार जेईई मेन रिजल्ट सेशन 1 की जांच कर सकते हैं।
1. jeemain.nta.nic.in
2. nta.ac.in
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज किसी भी समय जेईई मेन रिजल्ट 2025 सेशन 1 को जारी किया जा सकता है, जिसे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए देखा जा सकेगा।
जेईई मेन अप्रैल आवेदन के लिए पंजीकरण jeemain.nta.nic.in पर शुरू हो गया है। मेन 2025 अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी (रात 9 बजे) है। शुल्क भुगतान विंडो 25 फरवरी को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही JEE Mains सेशन 1 का रिजल्ट 2025 घोषित करेगी। कंडक्टिंग अथॉरिटी ने JEE Main रिजल्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए डेमो लिंक एक्टिवेट कर दिया है। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके JEE Main रिजल्ट लिंक एक्सेस कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 22 से 30 जनवरी के बीच किया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन पंजीकरण 2025 सत्र 2 शुरू कर दिया है। प्रवेश के इच्छुक आवेदक jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन सत्र 2 आवेदन पत्र भर सकते हैं। जेईई मेन 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 फरवरी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर JEE मेन सत्र 1 परिणाम 2025 को सक्रिय करेगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे JEE मेन परिणाम 2025 की जाँच करने से पहले अपने लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखें। JEE परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट नीचे दी गई हैं।
1. examinationservices.nic.in
2. jeemain.nta.nic.in
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स परिणाम 2025 सत्र 1 जारी करेगी। एनटीए सत्र 2 के परिणाम की घोषणा के साथ ही जेईई मेन कटऑफ 2025 जारी करेगा। जेईई मेन 2025 की संभावित कटऑफ यहां दी गई है।
सामान्य रैंक सूची या सामान्य- 91-95
ओबीसी एनसीएल- 77-83
एससी- 58-65
एसटी- 44-50
जनरल-पीडब्ल्यूडी 0.00130- 0.00230
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 जारी करेगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई मेन रिजल्ट 2025 सत्र 1 की जांच करने से पहले अपने लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखें। जेईई मेन सत्र 1 परिणाम की जांच करने के लिए आवश्यक विवरण नीचे दिए गए हैं।
1. आवेदन संख्या
2. जन्म तिथि
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स रिजल्ट लिंक को सक्रिय करेगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन सत्र 1 परिणाम 2025 की जांच करने के लिए अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। उम्मीदवार जेईई मेन्स परिणाम 202 में उल्लिखित निम्नलिखित विवरण की जांच करनी होगी।
1. उम्मीदवार का नाम
2. माता-पिता का नाम
3. श्रेणी और राष्ट्रीयता
4. जन्म तिथि
5. रोल नंबर
6. पात्रता का राज्य कोड
1. जेईई मेन परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2025 पर जाएं।
2. होमपेज से जेईई परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
3. जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
4. जेईई परिणाम में उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर NEET 2025 आवेदन पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया है। मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश की चाहत रखने वाले आवेदक neet.nta.nic.in पर NEET UG पंजीकरण 2025 पूरा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NEET पंजीकरण 2025 से पहले आवश्यक नीट फॉर्म 2025 दस्तावेज तैयार रखें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन परीक्षा तिथि 2025 जारी कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 परीक्षा 1 से 8 अप्रैल तक आयोजित की जानी है। एनटीए जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2025 ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित करेगा। जेईई मेन्स परिणाम 2025 जल्द ही जारी किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही स्कोरकार्ड के लिए जेईई मेन कैंडिडेट लॉगिन 2025 को एक्टिव करेगी। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा। जेईई मेन परिणाम 2025 स्कोरकार्ड के रूप में जारी किए जाएंगे।
जेईई मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जोसा और सीएसएबी काउंसलिंग के माध्यम से एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जेईई मेन्स में उत्तीर्ण होने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जेईई मेन्स रिजल्ट अधिसूचना में, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सत्र 1 परीक्षा में समग्र, राज्य-वार, श्रेणी-वार और लिंग-वार टॉपर्स के नाम साझा करेगी। अधिसूचना jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी की जाएगी।
एनटीए ने अंतिम उत्तर कुंजी से विभिन्न शिफ्टों में पूछे गए 12 प्रश्नों को हटा दिया है। उन शिफ्टों में शामिल सभी उम्मीदवारों को हटाए गए प्रश्नों के लिए पूरे अंक मिलेंगे।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2. होम पेज पर दिए गए सत्र 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें।
स्टेप 3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. परिणाम देखें और डाउनलोड करें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन्स सूचना बुलेटिन में कहा कि सत्र 1 का परिणाम 12 फरवरी तक घोषित किया जाएगा। इसलिए, परिणाम आज या कल आने की उम्मीद है।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने छात्र प्रोफ़ाइल में लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।