JEE Main April 2024 exam के लिए National Testing Agency (NTA) द्वारा 2 मार्च को एप्लिकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। जो आवेदक इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वो इस आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर रात 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को ध्यान देना होगा कि पेमेंट विंडो रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी।
दूसरा सत्र 4 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। एक उम्मीदवार को दोनों सत्रों में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। जो उम्मीदवार अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, वे दोबारा आवेदन कर सकते हैं और जेईई मेन अप्रैल 2024 परीक्षा (JEE Main April 2024 exam) में शामिल हो सकते हैं। मेरिट तैयार करते समय दोनों अंकों में से उच्चतम को ध्यान में रखा जाएगा।
अगर आप भी JEE Main 2024 के अप्रैल सत्र में आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए इस जेईई मेन अप्रैल एग्जाम रजिस्ट्रेशन की स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल, जो आपको काफी मददगार साबित होगा।
स्टेप 1: JEE Main April 2024 exam में रजिस्टर करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: JEE Main April 2024 exam सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: JEE Main April 2024 exam के विंडो पर क्लिक करने के बाद एक विंड़ो ओपन होगी, उसमें मांगी गई जानकारी और डिटेल्स को दर्ज करें।
स्टेप 4: सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उसे भरें।
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
स्टेप 6: एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने से पहले उसका प्रीव्यू करें और सारी जानकारी सही होने पर उसे कंफर्म करें और उस पेज को डाउनलोड रें।
आपको बताते चलें कि, सत्र 1 में जेईई मेन पेपर 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले 12,21,615 उम्मीदवारों में से 11,70,036 उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लिया था। कुल रजिस्टर्ड 74,002 उम्मीदवारों में से 55,493 उम्मीदवारों ने बीआर्क पेपर दिया, जबकि 23 छात्रों ने पेपर 1 में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अब सेशन 1 के पेपर 2 के रिजल्ट का इंतजार है।